हर मुश्किल वक़्त में साथ देते है दोस्त,
जिंदगी के सारे गम बाँट लेते है दोस्त।
मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ जो निभाओगे मुझे,
बस दोस्त हूँ और दोस्ती से ही पाओगे मुझे।
दोस्त है तो सुकुने जिंदगानी है,
दोस्त के बिना तो अधूरी कहानी है।
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
अगर दोस्त सच्चा हो तो दुनिया याद करती है।
जिंदगी में दोस्त बनाना एक आम बात होती है,
पर दोस्ती को निभाना एक खास बात होती है।
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर ही तो हमें नाज़ है।
दोस्तो को हर बात बतानी पड़ती है,
उन्हें दोस्ती की याद दिलानी पड़ती है।
दोस्ती के धागे को हम तोड़ नहीं सकते,
दोस्तो को कभी अकेला छोड़ नहीं सकते।
दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता,
और सच्चे दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
जीवन में दोस्ती कभी खत्म नहीं होता,
और दोस्ती के सफर का कभी अंत नहीं होता।
जीवन में दोस्त कभी पुराने नहीं आते,
फिर लौट के दोस्ती के ज़माने नहीं आते।
ऐ दोस्त मैं तुम्हे भूल जाऊं ये तेरी भूल है,
तेरी क्या तारीफ करूँ तू महकता हुआ फूल है।
अपनी जान से भी ज्यादा दोस्तो से प्यार है,
क्योंकि हर बुरे वक्त में मेरे साथ मेरे यार है।
कुछ गलतियाँ की है जो हमें सवारना है,
दोस्ती के फर्ज़ को अब हमें भी निभाना है।
ज़िंदगी में बेशक कोई पल खुशी का ना हो,
पर ऐ खुदा मेरा दोस्त कभी मुझसे जुदा ना हो।
दौलत से अगर दोस्त बने तो वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।
जब दुनिया ने हमारा साथ छोड़ दिया,
तब हमारे दोस्तों ने हमारा हाथ थाम लिया।
दोस्तों से कभी दूर मत जाना,
दोस्ती का रिश्ता उम्र भर निभाना।
कहते है प्यार में जूनून होता है,
मगर दोस्ती में सुकून होता है।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो इतने प्यारे दोस्त हमारे पास है।