ये रात गुज़रेगी और फिर सवेरा हो जाएगा,
पर यारी के सिलसिले को तुम निभाए रखना,
जान तो नही मांगेंगे आपसे पर एक गुजारिश है,
की ये जान जाने तक दोस्ती निभाए रखना।

किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
दोस्ती दर्द नही खुशियों की सौगात है,
ये तो दिलो का वो खुबसूरत एहसास है,
जिसके होने से रोशन सारी कायनात है।

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तू सितारों की महफिल के सपने दे देना,
छुपा देना तू उन अंधेरों को अपनी रौशनी से,
और चांदनी रात के बाद खूबसूरत सवेरा देना।

चाँद है तो ये खुबसूरत चांदनी रात है,
सितारों से हम करते तेरी बात ही है,
हमारा ज़िंदगी इतना प्यारी इसलिए है,
क्योंकि तुम्हारी दोस्ती हमारे साथ है।

ये चाँद ने चाँद को याद किया,
और प्यार ने प्यार को याद किया,
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार,
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया।

लगता ऐसा कुछ अच्छा होने जा रहा है,
कोई अपना मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
ये चाँद धीमी कर दे ज़रा तू अपनी रोशनी,
अब मेरा दोस्त लगता है सोने जा रहा है।

देखो कितनी जल्दी शाम हो गई,
दोस्तो को गुड नाईट कहने की बात आ गई,
हम तो बैठे थे तारो के बीच में,
पर जब चाँद को देखा तो दोस्तो की याद आ गई।

हमें पता नही की कौन सी बात आखिरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखिरी हो,
इसलिए दोस्तो को याद करके सोते है हम,
क्या पता ज़िन्दगी में कौन सी रात आखिरी हो।

ऐ मेरे दोस्त जब भी तू उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे ही आस-पास होगा,
दिल से जब भी याद करोगे हमें,
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।

नफरत को हम प्यार देते है,
दोस्तो पे हम खुशियाँ वार देते है,
सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है।

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
दोस्त तो मिल जाते है हर रास्ते में,
पर हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।