चूम लूँ तेरे होंठो को दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही इस दिल की फ़रमाइश हैं।
जब याद आती है तुम्हारी तो,
करके आँखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं,
मुलाकात तो रोज़ हो नहीं पाती,
तो ख्यालों में ही तुम्हे किस कर लेते हैं।
मेरे होंठों पे बस तेरा नाम है,
तुम्हे चाहना बस मेरा काम है।
लबों को चूमते वक्त जब वो,
अपनी नजरो को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो होले से मुस्कुराती है।
दिल अब तेरे और करीब आना चाहता है,
प्यार से ये तेरे होठो को चूमना चाहता है।
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक एक सपने जैसी हो,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हें,
तुम सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।
एक किस पाने के तलब-गार हो गए हम,
और इसे मांगे तो गुनह-गार हो गए हम।
काश मेरे होठ तेरे होंठों को छु जाए,
देखू जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
कि चाह कर भी हम न कभी जुदा हो पाए।
अपने होठों से मैं चूम लू ऑंखे तेरी,
तेरे करीब आकर महसूस करू सांसे तेरी।
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
तेरे होठो का जाम अपने होठो से पीना चाहता हूँ।
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई सी शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे कि मेरे होठ पे तेरा ही नाम हो।
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है,
जब जब तेरे लब मेरे लबो को छू जाते है।
मेरे होठो के बहुत करीब है तेरे होंठ,
ऐसे में शराफत का सवाल कहां,
करने दे आज जी भर के गुस्ताखियां,
कि अब इजाजत लेने का सवाल कहां।
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उन्हें अपने होंठो से मुझे उठाना है।
तेरे मेरे प्यार का अफसाना है,
आज का मौसम कितना सुहाना है,
बस चाहत है एक किस करने की,
और इस प्यार को उम्र भर निभाना है।
तेरे होंठो को अपने होंठो से छूना चाहते है,
तुझे लेकर बाहो में तेरा ही होना चाहते है।
जब यूँ मुस्कुरा कर मुझे तुम देखती हो,
उस समय होंठों से तुम बहुत कुछ कहती हो,
पढ़ने की कोशिश करता हूँ होंठों को तेरे,
उससे पहले ही अपनी अदा से घायल कर देती हो।
प्यार में मैं तेरे और करीब आना चाहता हु,
होठो को चूम के तुझे गले लगाना चाहता है।
आज मुझे अपनी सारी शिकायत दे दो,
तेरा हूँ मैं तो मुझे दिल की रियासत दे दो,
क्या खूब जचती है ये लिपस्टिक तेरे होंठ पे,
बस उन्हें मेरे होंठ से चुराने की इज़ाज़त दे दो।