दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे !
तेरा नाम कुछ इस तरह से लिखा है दिल पे हमने कि,
कोई भी नाम ले तेरा तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है !
खो देता है अपने होश ये मेरा दिल,
जब भी आप सामने होते हैं,
कहना होता है कुछ और कह देता है कुछ !
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी !
ये जो तुम मेरा हालचाल,
बार बार पूछते हो,
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो !
😘❣️😘❣️
संभाल कर बोलो बात सुर तक जाएगी,
इश्क है हमसे तो हा कर दो,
वरना बहुत देर हो जायेगी !
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही !
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम
सुन कर हम मुस्कुरा देते हैं !
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ !
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना !
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना !
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं !
दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया !
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !
चाँद नहीं चांदनी हो तुम,
राग नहीं रागिनी हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले,
कोई गैर नहीं अपनी हो तुम !
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम !
इतना प्यार तो मैंने खुद,
से भी नहीं किया जितना तुमसे हो गया है !
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए,
जो रिश्ता न टूटे वो हाथ चाहिए,
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये,
तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए !
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी,
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है !
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे,
मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है !