यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में,
घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !!
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं,
बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !
अधूरा सा लगता है वो दिन,
जिस दिन तुमसे बात नही होती !
माना की तुम जीते हो जमाने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये !
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है,
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है !
तुम मिल गए लगता है अब,
खुशी की तलाश खत्म हो गयी !
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !
काश एक शायरी कभी,
तुम्हारी कलम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो मुझ पर हो और,
बस मेरे लिए ही हो !
तुम्हारी खुशी के लाखो ठिकाने होंगे,
मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो !
मरते तो लाखों होंगे तुझपर मगर,
हम तो वो है जो तेरे साथ,
पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं !
तेरे ख्याल में जब बेखयाल होता हूँ
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ !
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत,
एहसास है दूर होकर भी लगता है,
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है !
Love You 💚🌹
किस्मत तो हमारी भी खास है,
तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है !
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे !💚
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी,
की बाहों में मिलता है !💚🌹
ये जो हर बात पर नाराज होते है,
ना वही लोग सबसे,
ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी !
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है !💚🌹
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
अजमाएगे कभी तुम्हारे होठो
को चूम कर !
होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते !