मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!

जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना,
दूर रहो चाहे कितना भी लेकिन,
हमेशा दिल के पास रहना !!

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब,
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम,
सुन कर हम मुस्कुरा देते है !

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार सिर्फ एक से होता है हजारो से नही !
❣️😘🌹