सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता !
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौतन समझना,
कई बार हुआ है ऐसा तुझे याद करते करते !!
अब नाराजगी खत्म कर दे मौत से कह दो,
वो बदल गया है जिसके लिए हम जिन्दा थे !
जिन्दगी से तो खैर शिकवा था,
मुद्दतों मौत ने भी तरसाया !
चूम कर कफन में लपटे मेरे चेहरे को !
उसने तड़प के कहा !
नए कपड़े क्या पहन लिए !
तो हमें देखते भी नहीं !
सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है !
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता !
हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से हमें ,
लेकिन उसको इंतजार है मेरी खुदकुशी का है ।
किसी खुशी के साथ जीना हो नही पा रहा मेरा,
मुझे अब किसी गम के साथ मौत का सफर तय करना है !
क्या कहूँ तुझे ख्वाब कहूँ तो टूट जायेगा,
दिल कहूँ तो बिखर जायेगा !
आ तेरा नाम जिन्दगी रख दूँ !
मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पायेगा !
“मौत को तो यूँ ही बदनाम करते हैं लोग,
तकलीफ तो साली जिन्दगी देती है!😭
“मौत पर भी यकीन है उस पर भी एतबार है !
देखते हैं पहले कौन आता है दोनो का इंतज़ार है !😒
“आसमान के परे मुकाम मिल जाए,
खुदा को मेरा ये पैगाम मिल जाए,
थक गयी है धड़कनें अब तो चलते चलते,
ठहरे ये सांसे तो शायद आराम मिल जाए !
वफा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले तो,
फिर किसी का होने नहीं देती !
“वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन,
फिर यूँ हुआ की मर के दिखाना पड़ा मुझे!😭
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझे,
एक दिन रोते हुए सबको छोड़ जायेंगे !
“छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने ये कह कर,
हो जाओ जब जिन्दा तो खबर कर देना !
तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है !😭
“लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग,
ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये !😒
मेरे चहरे से कफन को हटा कर !
जरा दीदार तो कर लो !
ऐ बेवफा बंद हो गई है वो आंखे !
जिन्हे तुम रुलाया करते थे !
” इश्क कहता है मुझे एक बार कर के तो देख !
तुझे मौत से नहीं मिलाया तो मेरा नाम बदल देना !