“याद करता है कोई मुझे शिद्दत से,
जाता क्यों नही मेरा ये वहम मुद्दत से !
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहा तो होने नहीं देंगे,
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद ,
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे !
” जब भी तुमको याद करते हैं,
खुदा कसम हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं।
हम आपकी याद में उदास है !
बस आपसे मिलने की आस है !
चाहे दोस्त कितने भी क्यूं ना हो !
अपने लिए तो बस आप ही खास है !
“याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,
पर सच बताये तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है !
पास होते हो तो तुम सताते हो,
दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी,
हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम,
जब महफिलो मैं नहीं थमती हिचकियां हमारी !
वफाओं में इतना असर तो आए,
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नजर तो आए,
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से पहले,
आपने याद किया है ये खबर तो आए !
क्या खूब होता जो यादें भी रेत होती !
मुट्ठी से गिरा देते पाँवों से उड़ा देते ।
“शाम से आज साँस भरी है,
बेकरारी ही बेकरारी है,
आपके बाद हर घड़ी हमने,
आपकी याद के साथ गुजारी है !
“साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं,
चल भीगी यादों में तुम कहीं मैं कहीं।
” आप हमसे दूर क्या हुए ,
आपकी यादें तो हमारे करीब आने लगी !
Miss You❣️
“यूं रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है,
दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है,
दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको,
वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है !
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा !
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है !
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है !
तु बिलकुल चांद की तरह है,
ए सनम नूर भी उतना ही,
गुरुर भी उतना ही,
और दूर भी उतना ही !
बिन देखे तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे,
बस तेरी यही चाहत ही मेरा नसीब है !
तेरे हिस्से का वक्त मैंने आज भी,
किसी को नहीं दिया आज भी तेरी याद में,
गुजार देता हूँ पूरा दिन 🌹😢!!
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तू है !!
मुझे मिस करके तुम रोज ऐसे ही आना,
और रोज थोड़ा थोड़ा ऐसे ही सता जाना !
याद तुम रोज आते हो,
पर जिकर मैं करता नहीं,
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं !