आप मेरा ख्वाब और मेरी ख्वाहिश हैं,
पर इस बात से आप ही अनजान हैं,
कभी रूठ न जाना हमसे आप,
क्योंकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।

मेरा आज और मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमे,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।

सोचा ना था कि ज़िन्दगी में ऐसा भी मोड़ आएगा,
जिससे नज़रे चुराती थी वहीं जीवन साथी बन जाएगा।

परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं।

जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
अब महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा हमे जरूरत हैं आपकी।

सिर्फ कुछ ही महीनों में,
उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं की शादी के कुछ ही दिनों में,
उन्हें हमसे बेपनाह मोहब्बत हो गयी।

दूरियो से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक्त की कमी से लम्हे छूटा नहीं करते,
मिलते हैं कुछ ऐसे शख्स जिंदगी में,
जिनसे हम कभी रूठा नहीं करते।

दुनिया में याद बड़ी खास होती है, 
दूर होते हुए भी कुछ यादें पास होती हैं, 
याद करने की कोई वजह नहीं होती,
याद तो रिश्तों के बीच की एहसास होती है।

सब कुछ जो छोड़ देता है आपके लिए, 
जरा संभाल कर रखो उस अमानत को,
पिता ने अपने दिल का कलेजा आपको दिया है, 
जान की तरह महफूज रखना उस अमानत को।

यादों में हम रहे ये एहसास रखना,
नज़रों से दूर पर दिल के पास रखना,
ये नहीं कहते की हर पल साथ रहो,
दूर ही सही मगर हमें याद रखना।

खुश्बू बनकर आपकी सांसो में समा जाएँगे, 
सुकून बनकर आपके दिल में उतर जाएँगे, 
महसूस तो कीजिए हमारे प्यार को, 
हम दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे।

कहा हो तुम जरा हमें समझाओ, 
हमारा भी है क्या ख्याल जरा हमें बताओ, 
जल्दी आ जाओ सनम हमारे पास, 
अब न यू हमसे इंतजार करवाओ।

हर चहेरे में मुझे आपका चेहरा नज़र आता है,
आपके बिन एक लम्हा भी जिया नहीं जाता है,
आपकी आहट सुनकर ही धड़कने बढ़ जाती है,
आपकी याद में न पूछो क्या हाल हो जाता है।

सच कहूं तो जब तक आपसे बात नहीं होती,
हमारी दिन की शुरुआत नहीं होती,
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना,
क्योंकि आपके बिना चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती।

मिलने को तरसती रहती है हमारी आंखें 
और दिल भी तुमसे मिलने को तड़पता रहता है, 
कुछ पल की दूरी होती है तुमसे तो,
दिल में यादों का तूफान चलता रहता है।

तेरी याद में जरा आंखों को भीगो लू,
उदास रात की तन्हाई में कैसे सो लू,
अकेले गम का बोझ अब संभलता नहीं,
अगर तू मिल जाए तो तुझसे लिपट कर रो लू।

हम आपको कभी नहीं खोएंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में आएगी मेरी याद,
उन यादों में हम आपको सोने नहीं देंगे।

कबूल हो गई हर ख्वाइशें हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी।

दिल में आप हो तो कोई और खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकिया केहती है आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो एहसास कैसे होगा।