अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो की,
चमकता चांद है लाखों सितारों के बीच में !
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने !
बदले में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे हैं !
चाहत की हसरत पूरी हो या न हो,
मुस्कुराहट को जिन्दा रखना जरूरी है ।
गम न जाने कहां छोड़ आए हम,
अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है !
ऐ मेरे सनम तुम्हें किस किस तरह से,
छुपाऊँ मैं मेरी मुस्कान में भी,
नजर आने लगे हो अब तो तुम !
जिन्दगी मेरी जिन्दगी न होती,
अगर गम छुपाकर बेवजह,
मुस्कुराने की आदत न होती ।
हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते,
क्या करू मुझे आदत है,
मुस्कुराने की !
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये,
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती,
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है !
तुम्हारे होठों पर मुस्कान,
मुझे इस कदर भाती हैं,
तुम्हारे चेहरे की हँसी,
मेरे चेहरे पर उतर आती है !
ये तेरे ख्याल से ही जिंदगी है हसीन,
वरना कौन यू अकेले में मुस्कुराता है !
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है।
आपके हसीं में एक मासूमियत झलकती है,
आपकी मौजूदगी से हर महफिल महकती है ।
लफ्ज यूं खामोशी से लड़ते हैं,
जिस तरह गम हंसी से लड़ते हैं !
ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल
मुस्कान चाहिए !
बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में मेरे अपने मुस्कुराते हो,
वो लम्हे कभी खत्म ना हो !
किसी के हँसने की वजह तो नहीं बन सकते,
मगर किसी के रोने वजह तो मत बनो !
दिल क्या अपनी जान भी दे दें तुम्हें,
अपनी हंसी का दीदार जो कराना है हमें ।
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कराहट,
पर तुम ‘मुस्कुराते’ कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहूँ तुम्हे,
पर तुम नजर आते ही कम हो !
जिन्दगी में फर्क सिर्फ इतना पड़ा,
पहले हंसी आती थी अब लाता हूँ,
चेहरे पर मुस्कराहट !
बेवक्त बेवजह बेहिसाब मुसकुरा देता हूँ !
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ !