तो यहाँ पर कुछ Radha Krishna Shayari in Hindi में दी गई हैं। हमें उम्मीद करते हैं की यह सभी राधा कृष्ण शायरी आपको पसंद आएगी। इस Radha Krishna Ki Shayari को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी तो पूरी दुनिया में विश्व विख्यात हैं। राधा ने कृष्ण के प्रेम में इतना दीवानी थी की वृन्दावन की मिट्टी में भी प्रेम समा गया था। आज भी वृन्दावन की हवाओं से प्रेम की खुशबु आती हैं। कृष्ण और राधा के भक्त जब वृन्दावन जाते हैं तो वहां की मिट्टी को अपने माथे पर लगाते हैं। आज भी पूरी दुनिया से वृन्दावन में लोग कृष्ण और राधे के प्रेम को समझने और महसूस करने के लिए आते हैं।
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है।
प्यार में ना जाने कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ हरदम राधा देखी।
राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था,
दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझना था।
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है।
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है।
दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम कुछ बेहतरीन Radha Krishna Shayari का संग्रह लेकर आए हैं। यह सभी Radha Krishna Ki Shayari को हमारे लोकप्रिय और प्रसिद्ध शायरों द्वारा लिखी गई हैं। आप इन सभी Radhe Krishna Shayari को किसी आयोजन, मंच पर सुना सकते हैं या फिर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
राधा-कृष्ण की प्रेम कभी अधूरी नहीं रही,
वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी नहीं रही।
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।
राधा को कान्हा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ़ राधा का ही नाम लिखा।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ।
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के फूल खिले।
नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति में लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम एक छोटी सी आस लगा रखे हैं।
“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग “राधा” का लेते नाम हैं।