रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।

तुझे मैं अपना हमसफर बना लू ताकि,
मेरी हर सुबह तेरी बाहों से शुरू हो,
खामोशी से टकराए तेरे लब मेरे लबो से,
फिर जा कर सुबह सुहानी शुरू हो।

नींद भरी आँखों को धीरे से खोल दो जरा,
इस प्यारी सुबह की नमी से पलकों को धो दो जरा,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें भी गुड मॉर्निंग बोल दो जरा।

सुबह शाम बस तेरी ही चाहत करूँ ,
तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ,
तेरे हँसी लबों पे यूं ही बरक़रार रहे सदा,
चाहकर भी तुझको खुद से ना जुदा करूँ।

कुछ नहीं चाहिए मेरे दिल को,
बस हर सुबह तेरा साथ चाहिए, 
मेरे हाथों में हो तेरा हाथ और,
तेरे चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए।

आपकी ये नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, 
कि दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, 
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

हर सुबह मेरी आंखों को आपकी जरूरत होती है,
हर पल साथ तुम रहो ख्वाहिश इतनी सी होती है,
ना हो अगर आपको विश्वास तो पूछ लो मेरे दिल से,
इसको भी धड़कने के लिए जरूरत आपकी होती है।

उजालों में रह कर मैं अंधेरा माँगत हूँ,
रात की चांदनी से एक सवेरा माँगत हूँ,
दौलत और शोहरत न मांगू मैं,
हर सुबह नज़रो के सामने तेरा चेहरा माँगत हूँ।

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये, 
आपको कभी कोई रुला ना पाये, 
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

कोयल की आवाज में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका ये आज,
दिल से कहते हैं हम आपको सुप्रभात।

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
और दुनिया की सारी खुशियां आपके पास हो।

ये सूरज तू मेरे अपनो को पेगाम देना,
खुशी का दिन और हसी की शाम देना,
जब खोले वो अपनी आँखे,
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।

तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो में हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।

बादलो से सूरज निकल आया है,
आसमान में नया रंग छाया है,
अब तक आप सो तो नही रहे,
ये सुबह खुशियों का पैगाम लाया है।

फूलो ने अमृत का जाम भेजा है,
सुबह की किरणों ने सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी,
यही दिल से हमने पैगाम भेजा है।

गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी रात,
याद आ गई आपकी वो एक मीठी बात,
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,
अब तो बिना आपके होती है दिन की शुरुआत।

सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुख से आप कोसों दूर रहें,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आपका आज रहे।

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, 
चाँद की धरती पर भी मुकाम हो आपका, 
हर सुबह आपकी खुशियों की दुआ करते है,
खुदा करे कि ये सारा जहाँ हो आपका।

चांदनी रात अलविदा कह गई है,
अब एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है, 
उठ कर देखो ये सुबह का नजारा, 
ये सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है।