मेरी जिंदगी और मेरी जान हो तुम,
मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
तेरी मुस्कान मेरा अरमान है,
तेरी खुशी ही मेरा शान है,
कुछ भी नहीं मेरी जिंदगी तेरे बिना,
तेरी धड़कनों में ही बसी मेरी जान है।
तू बोले या ना बोले तेरे बोलने का गम नहीं,
ये तेरी मुस्कुराहट तेरे बोलने से कम नहीं।