कोशिश करो कोई आपसे न रूठे,
ज़िंदगी में अपनो का साथ न छूटे,
दोस्ती कैसी भी हो उसे ऐसा निभाओ,
की उस दोस्ती की डोर ज़िंदगी भर न टूटे।

आजकल तो कुछ लोग break up के बहाने ढूढते है और थोड़े समय बाद ही अपने रिश्ते को तोड़ देते है। प्यार में break up होने के बाद हम दुखी हो जाते है और अपने feelings को बयां करना चाहते है।

तो आज हम आपके लिए Heart Touching Breakup Shayari लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने इमोशन और अपने फीलिंग्स को बयां कर सकते है।

तुझको अपना दिल दे बैठा हू,
प्यार का इन्तेहान दे बैठा हू,
इस धड़कते दिल की कसम,
तुझ पे अपनी जान दे बैठा हू।

तू मेरी जरुरत और मेरी आदात है,
मेरी तो रब से बस यही चाहत है,
पुकार के तेरा नाम जमाने को बोल दू ,
तू ही मेरी चाहत और मेरी मोहब्बत है।

वो जाते-जाते इस दिल को आवारा कर गई,
नजरो से ही मोहब्बत का इशारा कर गई।

मैं खुद नही जानता कि कितने प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।

ऐ दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे,
करते है इतना प्यार की अब क्या हिसाब दे,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।

यादो के भवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
सुबह जब भी याद करे आप अपनो को,
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।

उठ कर देखिये सुबह का नजारा,
हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा,
कुबूल हो आपको सलाम-ऐ-सुबह हमारा।

आप नही होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको गुड मॉर्निंग कहने के लिए उठे है,
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते।

सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है हमे आपकी तो,
आपको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।

ताजी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़यो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलको में बस खुशियो की झलक हो।

सुबह की ये प्यारी किरणे बोली मुझसे,
उठकर बाहर देखो कितना हसीन नजारा है,
मैंने कहा रुको पहले उसे मैसेज करलू,
जो इस सुबह से भी ज्यादा प्यारा है।

बीत गई है तारो वाली सुनहरी रात,
याद आई हमे फिर से वही बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना अपनी दिन की शुरुआत।

थोड़ा छेड़ना, थोड़ा बहलाना, थोड़ा बाहो में झुलाना,
कुछ इस तरह से रोज सुबह आप हमे जगाना।

ये सूरज आता है नयी किरणों की उमंग लेकर,
हर दिन आता है नयी कामयाबियों को लेकर,
गमो का साया भी न हो आपके आँगन में,
आपका हर दिन आये ढ़ेर सारी खुशियां लेकर।

मेरी चाहते मुझे बेकरार करती है,
मुझसे ज्यादा ये तुझसे प्यार करती है।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हो आपकी आँचल में,
रब से मेरी यही फरियाद होती है।

तुम सपनो के जहा से लौट आओ,
हो गई सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को कह के अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।