उठ कर देखिये सुबह का नजारा,
हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा,
कुबूल हो आपको सलाम-ऐ-सुबह हमारा।

यादो के भवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
सुबह जब भी याद करे आप अपनो को,
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
दुनिया की सारी खुशियां आपके पास हो।

मेरे आंखों का एक खूबसूरत ख्वाब हो तुम,
मेरे इस दिल का हर एक जज़्बात हो तुम।

बेसक अभी मेरी नज़रो से दूर हो तुम,
लेकिन मेरे दिल के सबसे करीब हो तुम।

तुझे देखकर मेरे दिल को ऐसा ख्याल आता है,
हर पल मेरा दिल तेरे साथ रहना चाहता है।

ये दिल आपसे मिलने को बेकरार है,
कैसे कहु आपसे हमे कितना प्यार है।

जब जब हमने आपको देखा हमे मोहब्बत हो गया,
अब हमारा हर दिन पहले से ज्यादा खुबसूरत हो गया।

तारो की चमक ही चाँद की खूबसूरती बढ़ाती है,
और पत्नी की खुशी ही घर को स्वर्ग बनाती है।

नयी सी सुबह और नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओ का बसेरा,
और खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये नया सवेरा।

मौसम की बहाकर अच्छी हो,
फूलो की कालिया कच्ची हो,
रब से मेरी अब एक ही दुआ है,
मेरे यार की हर एक सुबह अच्छी हो।

रात की चांदनी से माँगता हु एक सवेरा,
फूलों की चमक से माँगता हु रंग गहरा,
दौलत और शोहरत से ताल्लुख़ नही है मेरा,
मुझे तो बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा।

रात गुजरी फिर महकती हुई सुबह आई,
दिल धड़का तो फिर आपकी याद आई,
हमारी आंखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई,

हवाओ के हाथों एक अरमान भेजा है,
रौशनी के जरिये एक पैगाम भेजा है,
अगर फुरसत मिले तो काबुल कर लेना,
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है।

वादा किया है तो उन्हें हम निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर आपके करीब आएंगे,
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को हम फूलो से सजाएंगे।

यू ही खामोश रहकर तुम्हे आजमाएंगे,
देखते है अब हम तुम्हे कब याद आएंगे।

तेरी खुशियों के बीच अब हम कभी नही आएंगे,
तुझे बिना बताए ही इस दुनिया से दूर चले जाएंगे।

कोई वादा ना करो कोई इरादा ना करो,
ख्वाहिशो में खुद को आधा ना करो,
मिलेगा उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने,
इस तक़दीर से उमीद ज्यादा ना करो।

अपनी सांसो में महकता हुआ पाया तुझे,
हर ख्वाब में अपने पास बुलाया तुझे,
भला हम क्यों न करे याद आपको,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया तुझे।

आपकी हर अदा मुझे मोहब्बत सी लगती है,
पल भर की जुदाई भी सदियों सी लगती है,
ना जाने कैसा असर हो गया इस मोहब्बत का,
अब हर पल मुझे आपकी जरूरत सी लगती है।