बनाती है तो बिगड़ती भी है,
सोच ये हमारी हमको सुधारती भी है !

इस शहर में न जाने कैसे कैसे लोग मिलते हैं,
दीवार पर लिखना मना है,
यह दिवार पर लिखकर कहते है।

रोज वो ख्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी !

“लोगों की सोच से जो डरते हो तुम,
इसी लिए खुद की सोच में खुद गिरते हो तुम।

“बुराई करने वाले को सम्मान दें,
लाचार को ही दान दें,
बहुत सुकून मिलेगा,
चल किसी रोते को इक मुस्कान दें।👍

“दिल की धड़कन रुक सी गई,
सांसें मेरी थम सी गई !
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से पता चला,
कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई।

“वक्त कितना भी बदल जाए ,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी !❣️

“सख्त हाथों से भी छुट जाती है उँगलियाँ,
रिश्ते ताकत से नहीं मोहब्बत से थामें जाते है ।

“कदर करना अगर में तुम्हारी फिक्र करता हूँ !
एक तुम ही हो !
जिसका में सबसे ज्यादा ज़िक्र करता हूँ ।

जिन्दगी काँटों का सफर हैं ।
हौसला इसकी पहचान हैं ।
रास्ते पर तो सभी चलते हैं ।
मगर जो रास्ते बनाए वही इंसान हैं ।

“लोगों की सोच पर मै कुछ यूँ तमाचा जड़ देता हूँ !
व नफरत करते हैं जिससे मैं उसी से इश्क कर लेता हूँ।

“तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है !
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है !
मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा !
क्योंकि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है।

“जब तक हम ये जान पाते हैं,
कि जिन्दगी 🤔 क्या है,
तब तक ये आधी,
खतम हो चुकी होती है ।

“अच्छी सोच ही तुम्हे बड़ा बनाती है !
खड़ा कर तुम्हे अपने पैरों पर,
अपने सपनो के मुकाम तक पहुंचती है।

कभी-कभी थक जाइये जब जीवन की भागदौड़ से
तो खुद के लिए भी कुछ वक्त निकाल लीजिये !

“बिखरे है अश्क कोई साज नही देता
खामोश है सब कोई आवाज नही देता
कल के वादे सब करते है ।
मगर क्यू कोई साथ आज नही देता ।

चाहत बन गए हो तुम
की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम !

उन्होंने पूछा तोहफे में क्या चाहिए आपको
हमने कहा वो मुलाकात जो कभी
खत्म ना हो !

तेरा तो गुस्सा भी इतना अच्छा लगता है,
कि मन करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करती रहूँ !

“किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा भी यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत हमेशा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है !