हर रोज एक घड़ी गुम हो कर बैठ जाता हूँ ।
कुछ अपनों के बारे मैं तो,
कुछ अधूरे सपनों के बारे मैं सोचता हूँ !
कहानी अच्छी हो या बुरी किरदार,
तुम्हारा सब का दिल जीत लेना चाहिए !
“नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है !
पलके उठे तो इजहार हो जाता है !
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं !
की कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है।
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही प्यार की शुरुआत होती है,
हम तो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है !
हैवान बनकर बुरा सोचने की बजाये,
इंसान बनकर अच्छा सोचना ही,
जीवन जीने का प्रथम और आखिरी उदेश्य है !
जीत किसके लिए हार किसके लिए,
जिंदगी भर ये टकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए ।
“खुदा हर नजर से बचाए आपको
चाँद सितारों से ज्यादा सजाए आपको
दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले
खुदा जिंदगी में इतना हँसाए आपको !
इस दुनिया में बड़ा कौन नही बनना चाहता,
पर सच कहूँ तो !
बड़ा वही बनता हैं जिनकी सोच बड़ी होती है।
“कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपाऊँ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !
हम तुमसे इसलिए मोहब्बत करते हैं !
की हमारा तो कोई नहीं,
कम से कम तुम्हारा तो कोई हो !
एक अच्छी सोच !
अच्छा जीवन जीने की,
पहली सीढ़ी है !
मेरे बारे में अपनी सोच,
थोड़ा बदल के तो देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग,
तू घर से निकल कर तो देख !
“जिंदगी खूबसूरत होगी तो होगी,
तेरे बिना लेकिन
मुझे अच्छी नहीं लगती है !
Love You❣️
नजरे मिले तो प्यार हो जाता है ।
पलके उठे तो इजहार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं,
की कोई अंजान भी हमारी जिन्दगी का हकदार हो जाता है।💞
सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको अपना बनाया था,
करोगे याद सदियों तक किसी ने दिल लगाया था !
” नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं ।
कसूर तो उस चहेरे का है जो सोने नहीं देता है !
दुनिया में सबसे अच्छा तोहफा वक्त है,
क्योंकी जब आप किसी को अपना वक्त देते हो,
तो आप उसे अपनी जिंदगी का वह पल देते हो,
जो कभी लौटकर नही आता !
बन कर अजनबी मिले थे जिन्दगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नहीं,
अगर याद रखना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं !
“समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।
“ना चाँद अपना था ना तू अपना था,
काश ये दिल भी मान ले कि वह सब सपना था !