“तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है !
“दिल का हाल बताना नही आता हमे,
ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता !
“दिल नहीं भूल सकता तुम्हे
धड़कनो की जरुरत हो तुम
तुम्हीसे है मेरी दुनिया हँसी
मेरी मोहब्बत,मेरी जिंदगी हो तुम !
इश्क इश्क होता है जनाब,
चाहे गलती से क्यों ना हो
महबूब महबूब होता हो ,
चाहे बेवफा क्यों से ही क्यू ना हो ,