ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं !
गमों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं !
अपने अंदर के जोश को कभी कम मत होने दो,
हिमत रख एक दिन मंजिल मिलेगी !
वक़्त के साथ हालात भी बदल जाते है,
दिल से कुछ कर गुजरने की ठान ली तो,
हौसले भी बढ़ जाते है !
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलो से ही उड़ान है !
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ चल दौड, फिर भाग,
क्योंकि जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं !
जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो,
कोशिश करते रहिये बेहिसाब,
सफलता एक दिन निश्चित ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब !
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते हैं !
जो फकीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं !
जिन्दगी की हर घड़ी गमो के शाये में गुजर जाएगी,
जब तुम्हे अपनी जिन्दगी में पढ़ाई की कमी नज़र आएगी !
हमारे जोश ने तबाही मचा रखी है,
हर कठिनाई की अकड़ तोड़ रखी है !
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार,
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी गिर गिर कर कई बार !
जिंदगी बहुत खूबसूरत है जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस खुद पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो !
मेरे मेहनत के पौधे में एक दिन,
सफलता के फूल भी महकेंगे,
बदलेंगी लकीरें हाथों की तब,
और गर्दिश के सितारे भी चमकेंगे !
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,
कि सफलता शोर मचा दे !!
वो सपने नहीं जो नींद में आते हैं
सपने तो वो हैं जो हमे सोने नहीं देते !
अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है !
जहाँ सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है !
घर में साथ रहने को ही परिवार नहीं कहा जाता,
बल्कि एक साथ जीना और सबकी परवा करना,
परिवार कहलाता है !
जब कोई नया आता है तो परिवार भूल जाता है,
और जब कोई नया धोखा देता है,
तो परिवार याद आता है !
ज़िन्दगी में सब कुछ आसान,
लगने लगता है जब,
हमारा परिवार हमारे पास होता है !