लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है !
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है !!
मेरा परिवार मेरी फैमली मेरी जान है,
इससे ही मेरी असली पहचान है !!
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए !
दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,
असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है !
बाजार से सब कुछ मिल जाता है,
लेकिन माँ जैसी जन्नत और बाप जैसा,
साया कभी नहीं मिलता !
जहां हो हंसता खेलता परिवार,
होती है वहां खुशियां हजार !
आपको लाखों लोग मिल जायेंगे लेकिन,
लाखों गल्तियों को बार-बार माफ़ करने वाले,
परिवार वाले कभी नहीं मिलेंगे !!
कोई हल ढूंढ लेते है मुसीबत जब भी आती है,
मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है !
घर में सब बहुत प्यार दिखाते है पर कोई,
जो बिना दिखाए प्यार करते है वो है मेरे पापा !!
Love You Papa 😘💚
हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में !
माँ बाप हमे सहजादों की तरह पालते हैं,
लिहाज़ा हमारा फर्ज है,
कि बुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें !
बहन-भाई पिता-माता फरिश्ते है खुदा के साहब,
इनसे बढ़के जहाँ में कोई दौलत नहीं होती !!
आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार है,
पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है !
एक पेड़ ही तो है जो सभी प्राणियो को छाँव देता है,
और एक परिवार ही तो है जो घर के लोगो को आधार देता है !
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले अपने परिवार को मानता हूँ !
प्यासे को पानी मिले भूखे को खाना मिले,
तिनके को सहारा मिले कश्ती को किनारा मिले,
उम्मीद की किरण अभी जिन्दा हे दिलो में की,
हर एक इंसान को परिवार का प्यार मिले !
यूं ही ना अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये,
घर में कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये !
जिंदगी में उसके लिए हर रास्ता खुला हुआ है !
जो रहा परिवार के संग उसका हमेशा भला हुआ है !
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !