आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की !!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरी माता पिता की बदौलत है !
Love You Maa Papa 😘

अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,
के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी !

जब मेरे सर पर हाथ रख दे,
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे,
जन्नत मिल जाती है !

बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !

माता-पिता वो हस्ती है,
जिसके पसीने की एक बूँद का,
कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती !

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं
माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया है !

वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,
सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !
Love You Maa Papa 😘

ना आसंमा होता न जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती !!

बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !

मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हो तुम !!

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !

चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता !
Love You Maa 😘

नहीं है ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !

कभी भगवान को नहीं देखा हे लेकिन मुझे,
इतना यकीन हे की वो भी मेरी ‪माँ‬ की तरह होंगे !!

घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,
पर कोई बिना दिखाए भी,
इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं,
वो हैं मेरे माँ पापा !

तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,
अपने माँ बाप की तमन्नाओं
को खाक में मत मिलाना !!