हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे !

बहुत ही ​खूबसूरत लम्हा​ था वो जब उसने कहा था,
​मुझे​ ​तुमसे​ ​मोहब्बत है​ ​और​ ​तुमसे​ ​ही​ ​रहेगी​ !!

जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल होती है !

फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया !

हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा !

हमसे ज़िन्दगी कुछ खास मोहब्बत करती है क्या,
जो चाहते है साला वो ही नहीं मिलता !

इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले।

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो !

एक बार उसने कहा था,
मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था तबसे मोहब्बत की,
नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा !

जिंदगी हो या शतरंज मजा तभी आता है,
जब रानी मरते दम तक साथ हो !!

मोहब्बत के नशे में जब आशिक चूर होता है,
तब उन्हें अपने मेहबूब का हर फैसला मंजूर होता है !

मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला,
चाहे कितना भी अपना क्यों न हो,
दिल से उतर ही जाता है !

जिनसे खफा तक नहीं होते थे,
उनी से जुदा हो गये है आज हम !

हर मुलाकात का अंजाम जुदाई क्यों है,
अब तो हर वक्त यही बात सताती है हमें !

जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से,
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी !

जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ,
उसी ने सदियों की जुदाई दी है !!

पहली बारिश का नशा ही,
कुछ अलग होता है,
पलको को छूते ही,
सीधा दिल पे असर होता है !

इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है !
ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है !

मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिश में भीगने का !

सुबह का मौसम बारिश का साथ है,
हवा ठंडी जिससे ताजगी का एहसास है,
बना के रखिए चाय और पकौड़े
बस हम आपके घर के थोड़े से पास हैं !