सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं,
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !
माँ की दुआएं और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !!
अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ,
जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है !!
हमको मिटा सके यह जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है ज़माने से हम नहीं !
प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,
दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है !
हजारो जवाब सोच रखे थे मेरे दिल ने,
काश कभी तुमने पूछ लिया होता,
इतना प्यार क्यूँ करते हो !!
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है !
अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त,
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा,
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है !
नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
ऐ-दोस्त हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है ।
मुझे पता है कि तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो यूं हीं बीच में आ आया था !
मीठा सा सफर होता है यह जिंदगी का !
बस कड़वाहट तो किसी से ज्यादा,
उम्मीदें रखने से होती है !!
जब से देखा है चाँद को तन्हा,
तुम से भी कोई शिकायत ना रही !
बुखार सा था दिनभर मुझे,
तेरी बातों ने दवा सा असर किया है !
यही अंदाज और यही पहचान है हमारी,
मिज़ाज दोस्ताना और लहजा शायराना !
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में !!
दरिया में पांव डालकर वो बोलें कि,
इसे कहते हैं पानी में आग लगाना !
तुम क्या जानो हाल हमारा,
एक तो शहर बन्द ऊपर से ख्याल तुम्हारा !
प्रेम की धारा बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है हर महफ़िल में !!
अच्छी सोच ही तुम्हे बड़ा बनाती है,
खड़ा कर तुम्हे अपने पैरों पर,
अपने सपनो के मुक़ाम तक पहुंचती है !
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से,
किसी को गुजरने नही देते हैं !