हर सुबह बस इतनी सी चाहत है,
कि हर सुबह बस तेरा दीदार हो,
हर सुबह तुम उठाओ हमें प्यार से,
और हर दिन मोहब्बत की नई शुरुआत हो।
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राहों में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहो में,
हर सुबह कदमो में खुशियों की बहार हो,
और हर जनम मेरे पास तुम्हारा ही प्यार हो।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद हो जाती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आ जाती है,
हर सुबह बस बात होती रहे आपसे,
बात करके आपसे खुशियां दोगुनी हो जाती है।
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
मेरी आँखें खुले तो सामने हो चेहरा तुम्हारा,
हर सुबह तेरे लबों से शुरू हो सुबह मेरी,
एक तेरे सिवा कुछ न मांगू मैं रब से,
एक तू ही तो है जिंदगी जीने की वजह मेरी।
ऐसा कोई दिन न हो जो तू मेरे साथ ना हो
ऐसी कोई सुबह ना हो कि तू मेरे करीब ना हो,
गुजारिश है खुदा से कि सुबह तेरी बाहों में हो,
वरना इस नाचीज की कोई सुबह ना हो।
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राहों में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाहो में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
चाहे कितनी भी दूरी हो हमारे बीच में,
हम तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर भी मुकाम हो आपका,
हर सुबह आपकी खुशियों की दुआ करते है,
खुदा करे कि ये सारा जहाँ हो आपका।
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
तुझे मैं अपना हमसफर बना लू ताकि,
मेरी हर सुबह तेरी बाहों से शुरू हो,
खामोशी से टकराए तेरे लब मेरे लबो से,
फिर जा कर सुबह सुहानी शुरू हो।
नींद भरी आँखों को धीरे से खोल दो जरा,
इस प्यारी सुबह की नमी से पलकों को धो दो जरा,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें भी गुड मॉर्निंग बोल दो जरा।
सुबह शाम बस तेरी ही चाहत करूँ ,
तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ,
तेरे हँसी लबों पे यूं ही बरक़रार रहे सदा,
चाहकर भी तुझको खुद से ना जुदा करूँ।
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज्बातों की आवाज़ नही होती,
आँखें बया कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्ज़ो की मोहताज़ नही होती।
बादलो से सूरज निकल आया है,
आसमान में नया रंग छाया है,
अब तक आप सो तो नही रहे,
ये सुबह खुशियों का पैगाम लाया है।
फूलो ने अमृत का जाम भेजा है,
सुबह की किरणों ने सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी,
यही दिल से हमने पैगाम भेजा है।
गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी रात,
याद आ गई आपकी वो एक मीठी बात,
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,
अब तो बिना आपके होती है दिन की शुरुआत।
सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुख से आप कोसों दूर रहें,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आपका आज रहे।
तेरी खुशियों को मैं सजाना चाहता हूँ,
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तुम्हारी,
ये लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ।
कुछ नहीं चाहिए मेरे दिल को,
बस हर सुबह तेरा साथ चाहिए,
मेरे हाथों में हो तेरा हाथ और,
तेरे चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए।