ये चाँदनी रात तुझे देखने आ रही है,
ठंडी हवा तेरे घर को दस्तक दे रही है,
जरा उठकर खिड़की की तरफ देखो मेरे दोस्त,
ये चाँद और सितारे तुम्हे गुड नाइट कह रही है।

लगता ऐसा कुछ अच्छा होने जा रहा है,
कोई अपना मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
ये चाँद धीमी कर दे ज़रा तू अपनी रोशनी,
अब मेरा दोस्त लगता है सोने जा रहा है।

ये चाँद ने चाँद को याद किया,
और प्यार ने प्यार को याद किया,
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार,
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया।

चाँद है तो ये खुबसूरत चांदनी रात है,
सितारों से हम करते तेरी बात ही है,
हमारा ज़िंदगी इतना प्यारी इसलिए है,
क्योंकि तुम्हारी दोस्ती हमारे साथ है।

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तू सितारों की महफिल के सपने दे देना,
छुपा देना तू उन अंधेरों को अपनी रौशनी से,
और चांदनी रात के बाद खूबसूरत सवेरा देना।

किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
दोस्ती दर्द नही खुशियों की सौगात है,
ये तो दिलो का वो खुबसूरत एहसास है,
जिसके होने से रोशन सारी कायनात है।

ये रात गुज़रेगी और फिर सवेरा हो जाएगा,
पर यारी के सिलसिले को तुम निभाए रखना,
जान तो नही मांगेंगे आपसे पर एक गुजारिश है,
की ये जान जाने तक दोस्ती निभाए रखना।

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही तो सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गए अगर हम तो दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।

ये रात चांदनी बनकर आगन में आए,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाए,
आयें आपको इतने प्यारे सपने मेरे दोस्त,
नींद में भी आप हलके से मुस्कुराए।

चर्चा हुई जब ऊपरवाले की मेहरबानियों की,
तो मैंने खुद को बहुत ख़ुशनसीब पाया,
जब ज़िन्दगी में जरूरत पड़ी एक अच्छे दोस्त की,
तो ऊपरवाला खुद ही दोस्त बनकर चला आया।

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।

दिल में मेरे एक शोर हो रहा है,
बिना एसएमएस के मेरा दोस्त बोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं की मेरा प्यारा दोस्त,
गुड नाईट विश किए बिना ही सो रहा है।

दोस्त अब तुम्हे गुड नाईट कह रहा हूं,
तुम्हारे ख्वाबो को सलाम कहने आया हूं,
दुआ करता हूं सबसे हसीन गुज़रे ये रात तुम्हारी,
ऐ दोस्त आज रात बस यही पैग़ाम देने आया हूं।

दोस्त अब रात बहुत हो गई तुम सो जाओ,
मीठे मीठे सपनो में तुम अब खो जाओ,
कोई तुम्हारा सपनों में इंतज़ार कर रहा है,
उसके पास जाकर थोड़ा मिलकर आओ।

रात क्या हुई रौशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
हमने तुम्हें कुछ देर मैसेज नही किया दोस्त,
तो क्या समझे हम तुम्हे याद करना भूल गए।

मेरी आँखें खुले तो सामने हो चेहरा तुम्हारा,
हर सुबह तेरे लबों से शुरू हो सुबह मेरी,
एक तेरे सिवा कुछ न मांगू मैं रब से,
एक तू ही तो है जिंदगी जीने की वजह मेरी।

ऐसा कोई दिन न हो जो तू मेरे साथ ना हो
ऐसी कोई सुबह ना हो कि तू मेरे करीब ना हो,
गुजारिश है खुदा से कि सुबह तेरी बाहों में हो,
वरना इस नाचीज की कोई सुबह ना हो।

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राहों में, 
हँसी चमकती रहे आप कि निगाहो में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।

वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
चाहे कितनी भी दूरी हो हमारे बीच में,
हम तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।

तुझे मैं अपना हमसफर बना लू ताकि,
मेरी हर सुबह तेरी बाहों से शुरू हो,
खामोशी से टकराए तेरे लब मेरे लबो से,
फिर जा कर सुबह सुहानी शुरू हो।