आज हुई है मेरी बहना की सगाई,
मैं देता हूं दिल से बहुत-बहुत बधाई !

आप दोनों का भविष्य खुशियों और प्यार से भर जाए,
बस इतनी चाह है सब लोगों की दुआएँ जरुर असर लाए !
Happy Engagement

आज आपकी माँगनी का दिन है दिल से,
कोई दुआ माँग लीजिये,अपने प्यार और,
यकीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये !

शुरू हो गया है जिंदगी एक नया सफर,
जीवन में एंटर हो गया है एक हमसफर,
हम सबको पहले से थी इस बात की खबर,
मुबारक हो तुमको सगाई का यह अवसर !

मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी,
ऐसा कहकर वो call काट देते हैं,
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर,
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं !!

बात तो वो आज भी करती है,
बस फर्क़ इतना है, कल हमसे करती थी,
आज किसी और से करती है !!

तूने ही लगा दिया इलजाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी !

तुमसे बात किये बिना हम कब तक जी पाएंगे,
इतना भी सितम न उठाओ हम पर,
वरना हम तुम्हारे बिना मर जायेंगे !

कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में,
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और,
तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही !

बातें तो हर कोई समझ लेता है,
मगर हम वो चाहते हैं,
जो बात ना करने पर हमारी खामोशी को समझे !

जिनके बिना एक पल भी नहीं गुजरता,
देखो उसके बिना कल दिवाली बीत गई !

ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे प्यार करने का,
की तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का !

मुझसे नाराज है इसलिए मेरा फोन नहीं उठाते है,
पर ये सब वो करते है मुझे सताने के लिए,
मैं जानता हूँ वो मेरे कॉल का इंतजार भी करते है !

जब अपना मतलब पूरा हो जाता है,
तो अक्सर लोग दूसरे शक्श से,
बात करना बंद कर देते है !!

कल तक हमसे बात किये बिना,
जिसे नींद तक नहीं आती थी,
आज हमसे बात करने का,
वक्त नहीं उसके पास !

Call नहीं कर सकता,
Message नहीं कर सकता,
पर एक चीज कर सकता हूँ
तुझे याद कर सकता हूँ !

उनसे बिछड़ कर रो ना सकी,
तो मैंने इस दिल को ही दर्द दिया !

जो हमसे बात किए बिना रह नहीं पाते थे,
आज वो हमसे बात ना करने के,
बहाने ढूंढते रहते हैं !

जिस दिन हमने अपना देसी अंदाज,
दिखाया उस दिन ये Attitude वाली,
लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी !

तुम क्या जाने हमारे जीने का,
अंदाज हम देसी छोरे है,
जो न्यूज भी डीजे पर सुनते है !