तू ब्रांड होगा किसी शोरूम का,
यह बंदा तो देसी ही ठीक है !
लेकिन गंवार नही हैं !
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं,
कुछ करना पड़ता है !
देशी हूँ गवार समझाने की भूल ना करना,
दिखा दूँगा तरी औकात कभी Attitude
दिखने की भूल ना करना !!
सिर पर है गमछा पैर में काला डोरा है,
मुझसे पंगा मत लेना मैं गांव का देसी छोरा है !
सभी की कोशिश जारी है फिर,
भी हम सब पर भारी है !
मैं अपनी ज़िन्दगी को कुछ इस कदर शान से जीता हूँ,
मुझसे टकराने वालों को औकात दिखा देता हूँ !
सुधरी है तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं !
नाम एक दिन में नहीं बनता पर,
एक दिन जरूर बनता है !
आदत नहीं है फालतू बात करने की,
और लोग इसे मेरी अकड़ समझ लेते है !!
जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से !
न गाड़ी🚘न Bullet🏍
न ही रखे हथियार 🔫
एक है सीने में जिगरा,
और दुसरे जिगरी यार !
दम Status मे नहीं !
अपने Look में होना चाहिये !
मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है !
तू ब्रांड होगा किसी शोरूम का,
यह बंदा तो देसी ही ठीक है !
हमारे रुतबे का तुम क्या अँदाजा लगा पाओगे
हम किसी महफिल में कुछ गलत भी कह दे तो
लोग कहते है नि..नि..चौधरी साहब सही है !
मेरे दुश्मन मेरी खुशियों को देख नहीं सकते,
लेकिन वो लोग मेरा कुछ उखाड़ भी नहीं सकते !
हम भी उसी रास्ते जाते है जहाँ हमारा दुश्मन,
मारा इंतज़ार कर रहा होता है,
फर्क सिर्फ इतना है शुरुवात वो करते है,
और खतम हम करते है !
ना पेशी होगी न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा !
ऐटिटूड दिखाना तो बच्चो का काम,
हम तो सीधा लोगो को उनकी औकात दिखाते है ।
उसने कहा तुम मुझे ज़हर लगती हो,
मैंने भी बोल दिया खा के मर जा !!