हर काम सफल हो जाता है मेहनत करने से,
भीड़ से भरी इस दुनिया में नाम
अब्बल हो जाता है !
तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी,
आज का की ये कड़ी मेहनत,
कल खुशियों की बारात लाएगी !
उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था,
की उसकी किस्मत को भी खुद से ज्यादा,
उस पर भरोसा था !
जितनी कशिश से उसे चाहा था,
सालों बाद उससे ज्यादा मेहनत उसे छोड़ने में लगी !
जो अपनी जुबां से अपनी मेहनत का,
जिक्र नहीं करते उनका जिक्र एक,
दिन सबकी जुबां पर होता है !!
इतनी करो महेनत की,
तुम्हारी किस्मत भी साथ देने पर,
मजबूर हो जाये !!
मंजिल अगर मुक़द्दर से मिलती तो दुनिया में,
आज बस एक सिकंदर ना होता !!
अगर आज कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो,
तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे !!
चलता रहूंगा पथ पर हार न मानूँगा,
एक दिन मंजिल मिलेगी मुझको,
या मुसाफिर बन जाऊंगा !
आज भी सोचता हूं तो रूह कांप जाती है
कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
हमें तुमसे बात नहीं करनी !
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें,
बात करने के लिए,
चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी,
करता बात करने का !!
बात यह नहीं कि अब मैं पास नहीं,
बात यह है कि अब,
उसके लिए मैं खास नहीं !
छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना,
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की,
उससे जबरदस्ती क्या करना !
तुम्हें हक है अपनी दुनिया में खुश रहने का,
मेरी तो बस इतनी सी खता है,
मैंने तो तुम्हें ही अपनी दुनिया माना है !
आप हम से बात नहीं करते,
और हम आप के बिना,
कोई ख्वाब नहीं देखा करते !!
माना तुम मेरे नही पर मुलाकात कर लो,
होठों से ना सही आँखों से ही बात कर लो !
बात नहीं करना तो बस एक बहाना है,
सच तो यह है,
कि तुम्हारा हमसे जी भर गया है !
एक वक्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ है मगर बात ही नहीं होती !
कोई किसी के बिना नही मरता,
आदत की बात है तुम्हारी भी,
छूट जाएगी मेरी भी छूटजाएगी !
यह तेरा हुस्न और ये अदाएं तेरी,
मार जाते हैं इन्हें देख मुहल्ले के सारे आशिक,
उतर आते है ।