अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !!
मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया !!
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है !
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था !
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है !
खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त,
तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग !!
दिल तोड़के अपना ही नुक्सान कर बैठी वो,
पगली को यो भी न पता की ये,
दिल भी उसी के नाम है !
शक कर के उन्होंने साकर कारखाना बना लिया,
बस हमसे दूर होने के लिए,
शक का बहाना बना लिया !!
आँसू वो खामोश दुआएँ है,
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है !!
कुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था !
कुसूर तो हमारी तकदीर का था,
जिसने हमें मिलवाया मगर
मिलाया नहीं !!
बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है !
मोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो,
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
अच्छे फेस वाले ही पसंद आते हैं !
हर पल यही सोचता रहा
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा
के आज तक नहीं संभल पाए !!
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं !
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा !
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना !
मैंने तो दिल को तुमसे बिछड़ना,
नागवार हो रहा था,
और अब दिल को तुम्हें भूलना,
नागवार हो रहा है !!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दोलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !