मेरी वफा मुकम्मल नही हुई,
तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई !
अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,
एक बात करने के लिए तड़पता है,
और दुसरा सुकून की नींद सोता है !
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया !
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना,
भूल जाना मेरा ख्याल न करना,
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न आढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना !
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका !
ये बात तो सच है,
जब किसी की जिंदगी में,
नए लोग आ जाते हैं तो पुराने लोगों की,
वैलयू कम हो जाती है !
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा !
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते !
पसीने की स्याही से जो लिखते है,
अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते !
मेहनत करने पर मिलेगा फल,
आज नहीं तो मिलेगा कल,
है हिम्मत तो निकल और चल,
तोड़दो साहस से चुनौतियों के दल दल !
मेहनत के दिए जलाये जा,
सफलता के परचम लहराए जा,
दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में,
तू जीवन को आगे बढ़ाए जा !
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है !
थाम ले बिजली बादल की,
और थाम ले ये तूफान,
मेहनत की तू शक्ति से,
पूरे कर अपने अरमान !!
सबको मौका देती हे किस्मत लेकिन,
महेनत सबको चौका देती है,
इसलिए महेनत करते रहो कामयाबी,
जरूर मिलेंगी !!
जो बुरे वक़्त को बदलने की
ख्वाहिश दिल में पाल लेते हैं,
अपनी मेहनत से वो अपनी
किस्मत की लकीरें बदल देते हैं।
किस वक्त का करे इंतजार,
मेहनत से बनता हर काम,
संवर जाती है जिंदगी,
फिर मिलता है आराम !
बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य,
बनाने में पर जब बनता है तो राजा भी,
आप ही होते हो !!
कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए,
मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता !
कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला !
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है !