हम तो फना हो गए उसकी आंखे देखकर गालिब,
न जाने वो आइना कैसे देखते होंगे !
हाथों की लकीरों पे मत जा ऐ गालिब,
नसीब उनके भी होते है जिनके हाथ नहीं होते !
बक रहा हूँ जूनून में क्या क्या कुछ
कुछ ना समझे खुदा करे कोई !
हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन,
दिल को खुश रखने को ‘गालिब’ ये ख्याल अच्छा है !
इश्क मुझको नहीं, वहशत ही सही,
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही !
मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी !
ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि
कौनसी वाली याद कर रही है !
मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी,
हद हो गयी तब जब मैंने देखा,
वो मेरा पाँच रूपये का पेन भी ले गयी !
ट्यूशन में उसकी सीट पर,
चॉकलेट रख आया था,
अगले दिन वो मेरी सीट पे पैसे रख गयी !
सीखा था Guitar जिसे पटाने के लिए
अब आर्डर आया है,
उसी की शादी में बजाने के लिए !
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजरें ही तिरछी हैं,
तो हम बेहोश हो गए !
हम तो निकले थे तलाश-से-इश्क में,
अपनी तनहाईयों से लड़ कर,
मगर गर्मी बहुत थी बियर पी के वापिस आ गए !
किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में !
जो लोग भी अपनी जिंदगी से परेशान हैं😔
मुझे कल काली पहाड़ी पर आकर मिलें,
वहीं से धक्का दे दूंगा !😂
उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।
गाली देने से इतनी लड़ाई नहीं होती,
जितना Last seen देखकर होती है ! 😜
मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नहीं तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद !
अर्ज किया है…
ना इश्क करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
ना इश्क़ करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
आगे नही बताऊंगा,
मेरी शायरी मेरी मर्जी !
😝🤣😂😝😜
आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कंपकंपाये से लगते हो,
चेहरा आपका खिल उठा है😂
लगता है हफ़्तों के बाद नहाये लगते हो !
यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज्यादा याद आए तो उपर ही चले आना !