किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाडू पोछा लगा लो,
कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी !
पता नही लोग प्रपोज कैसे कर देते हैं,
मुझे तो समोसे के साथ चटनी,
मांगने में भी शरम आती है !
वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको !
उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है !
कहते हैं कि इश्क में नींद उड़ जाती है,
कोई हमसे भी इश्क करे कमबख्त नींद बहुत आती है !
देख पगली फोटो मेरी अच्छी है,
सोच मेरी सच्ची है,
फिर भी में तुझे पसंद नहीं आया तो,
बेबी अभी तो बच्ची है !
ना नींद आए रातों को,
ना चैन आए दिन भर,
खुदा से पूछा मैंने,
क्या ये प्यार का बुखार है,
खुदा ने जवाब दिया,
अरे नहीं गर्मी में सबका ही ऐसा हाल है !
😂😁🤪🤪
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !
मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं !
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !
बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता !
रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो,
जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !
भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,
तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता !
कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना,
जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !
दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ,
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं !
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,
जब चलना है अपने ही पैरों पर !
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !