हर रात ख्वाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है,
आंखे खुलती नही हमारी,
उससे पहले लबो पे नाम आपका होता है।
तेरी आँखों में मुझे इश्क़ नजर आता है,
मेरा ये दिल तुझे बेइंतेहा चाहता है।
मेरे मुस्कुराहट की वजह तुम बने रहना,
यूही प्यार का ये दामन बस थामे रहना,
जीवन के हर सफर में तुम्हारे साथ रहुगा,
जब मुश्किल आये मेरे साथ खड़े रहना।
तुम्हारे बिना जीवन अब सजा बन गई,
तुम ही मेरे जीने की वजह बन गई।
खुदा का रहम है मुझे तुझ से मिलाया है,
तुम ही मंजिल हो ये दिल को समझाया है,
अब एक पल भी तुमसे दूर नहीं रहना,
तेरे संग ही अपना जीवन बिताना है।
हर वक़्त हम तुम्हे ही चाहते है,
खुदा से सिर्फ तुम्हे ही मांगते है।
हमारे बिच जो दूरिया है उसे कम करलो,
हमे सीने से लगाकर अपने संग करलो।
तेरी सांसो की तपिश से हम,
मॉम सा पिघल रहे है,
तेरे प्यार के नूर से हम,
चाँद से भी खुबसूरत दिख रहे है।
आईने से ही अपने दिल की बाते करते हो,
सामने से केहदो की आप भी हमे प्यार करते हो।
वो जाते-जाते इस दिल को आवारा कर गई,
नज़रो से ही मोहब्बत का इशारा कर गई।
देखी जो सूरत तो ये दिल मचल गया,
आपकी अदा पे ये दिल फिसल गया।
नाराजगी और केअर वही करता है,
जो आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है।
जब धड़कनों को थाम लेते है कोई,
जब ख्यालो में हमारा नाम लेता है कोई,
यादे तब और यादगार बन जाती है,
जब हमें हमसे बेहतर जान लेता है कोई।
आंखों की चमक और पलको की शान बन गए हो,
चेहरे की हँसी और धड़कनों की जान बन गए हो।
तुझे देखते ही ये दिल बेकरार होने लगा,
तेरी चाहत पे मुझे अब इकरार होने लगा।
खामोश लबों पर भी मोहब्बत गुनगुनाती है,
तू सिर्फ मेरी है दिल से यही आवाज आती है।
तू मेरी रूह की तलब बन जा,
मैं तेरी चाहत बन जाऊ,
इस कदर तुझे प्यार करू की,
तेरी दिल की धड़कन बन जाऊ।
दिल का हाल बताना नहीं आता,
हमें अपने प्यार को जताना नहीं आता,
बातें तो करना चाहते है आपसे ,
पर हमें बातें करने का बहाना नहीं आता।
बेरंग ज़िन्दगी में कोई रंग चाहिए,
जीवन के सफर में तेरा संग चाहिए।
आपके बातों के जादू ये दिल बेहक जाता है,
आपके नशीले आखों से ही नशा चढ़ जाता है।