ये अकेलापन मुझे बहुत सताने लगी है,
तेरी बेरुखी अब मुझे तड़पाने लगी है।
गुजर जाती है ज़िन्दगी यूँ ही गुजर रहे हैं पल,
कोई हमसफ़र मिले या न मिले अकेला ही चल।
दोहरी शक्सियत रखनें से इन्कार है हमें,
इसलिए अकेले ही रहना स्वीकार है हमें।
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो।
नयी सुबह आपकी सुहानी हो जाये,
आपके दुखो की सारी बाते पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियां ये दिन आपको,
की ये ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
ये सुबह एक खुबसूरत पेगाम देने आया है,
खुशी से भरा दिन और हँसी शाम देने आया है,
जब खोलो तुम सुबह सुबह अपनी पलके,
तो उस चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान देने आया है।
सुबह-सुबह कलियों के खिलने के साथ,
नए दिन के एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये उत्साह और विश्वास के साथ,
दिन शुरू हो आपका एक मुस्कान के साथ।
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से अब जाग जाओ तुम,
सपने को हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
सुबह का अपना फ़र्ज़ निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यु ही तंग किया हमने,
सुबह उठकर पहले आपको याद किया हमने।
सुबह की हवाएं और चिड़ियों की आवाज,
देखो प्यारी सी सुबह कर रही है इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
ये सुबह लेकर आया है ढेर सारा प्यार।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
हमारे इस दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
ये सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
तेरे हर गमो को खुशियों से भर,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है,
सुबह की ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है,
हो जाइये आप भी इनमें शामिल,
ये प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है।
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको गुड मॉर्निंग कहने उठे है,
वरना हम तो अब तक सो रहे होते।
सुबह के सारे फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी छुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए।
सुबह-सुबह हम आपको याद करते है,
एक सन्देश से आपको सलाम करते है,
सोच रहा हु की आज हम आपको क्या दे,
चलो दिन की सारी खुशियां आपके नाम करते है।
क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते,
हर दिन खुशियां ही रहे तेरे रास्ते,
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।
वक़्त कभी बेवफ़ा नहीं होता,
हर दिन किसी का बुरा नहीं होता,
सोंचते हैं जो दूसरें के लिए अच्छा,
उन्हें खुदकी खूबियों का पता नहीं होता।
जन्नत की वादियों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो ये दिन आपका।
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी ख़ास को याद करें,
किया जो फैसला शुभकामनायें देने का,
दिल ने कहा क्यों ना आप से शुरुआत करें।