तेरी आँखों में मुझे इश्क़ नजर आता है,
मेरा ये दिल तुझे बेइंतेहा चाहता है।

हर रात ख्वाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है,
आंखे खुलती नही हमारी,
उससे पहले लबो पे नाम आपका होता है।

चाहत है हमारी हर सुबह उठाये तुमको,
प्यार से हम सीने से लगाये तुमको,
प्यार में कोई कमी ना रहे हमारी,
सुबह तक बाहों में घेरे रखे तुमको।

जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया है,
एक अनजाना जाने कब अपना बन गया है,
हमें एक पल भी एहसास न हुआ,
और कोई हमारी सुबह की ज़रुरत बन गया है।

मैं जैसा हु वैसा मुझे रहने दे, 
इन हवाओ के जैसे बहने दे,
तन्हा सा एक मुसाफिर हूँ मैं, 
अब मुझे तन्हा ही तू रहने दे।

अपने ज़ख्म खुद ही खरोंचता रहता हूँ,
जब भी तन्हा होता हूँ तो रोता रहता हूँ।

पहले परछाई में भी तुम साथ नज़र आती थी,
अब देखता हु परछाई तो सिर्फ तन्हाई नज़र आती है।

मत कर किसी से इतनी मोहब्बत ये दिल,
प्यार का दर्द तू सेह न पाएगा,
टूट जाएगा किसी अपनो के ही हाथो,
किसने तोडा ये भी केह न पाएगा। 

पल पल रोना सिखा दिया तुमने,
अच्छा हुआ की मुझे भुला दिया तुमने।

वो बिछड़कर दिलो के रिश्ते खत्म कर गए,
क्या कमी थी कि इस मोहब्बत अधूरा कर गए। 

आज मेरा भी मन उदास है,
कल उसका भी मन बेहाल होगा,
जिसके लिए उसने ऐसा किया,
कल उसका भी वही हाल होगा। 

वो तेरे खत, तेरी तस्वीर और वो सूखे फूल,
ऐसा लगता है कि प्यार करके कर दी बड़ी भूल। 

अकेलेपन का हर एक आँसू पीना होता है,
अकेले ही सहना और अकेले ही रहना होता है।

वक़्त के साथ कोई दिल से निकल जाते है,
बिना कुछ कहे ही बहुत दूर चले जाते है,
कोई भरोसा नहीं ऐसे इन्सान का जो,
अपने वादे को बिच राहो में ही छोड़ जाते है। 

खुद के सामने किसी और को गले लगाते हुए देखा है,
हां, मैंने अपनी मोहब्बत को खुद से दूर जाते हुए देखा है। 

उदास रहता हूं मैं इन हजारों के बीच,
मानो जैसे चांद रहता हैं सितारों के बीच।

अब अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
सब साथ है फिर भी अकेला सा लगता है।

दो कदम साथ चल लेने से,
यहां कोई हमसफ़र नहीं बनता,
प्यार भरी बाते कर लेने से,
यहां कोई हमदर्द नहीं बनता। 

अब क्या कहु वो किसी और की नसीब थी,
साथ मेरे बैठी थी पर किसी और के करीब थी। 

कोई अपना छोड़ गया है मुझे,
उसी के इंतेजार में तड़प रहा हु,
उसे जरा भी याद नहीं आती मेरी,
और मैं उसी की यादो में मर रहा हु।