कोई भी व्यक्ति शिक्षा के बिना,
ऊंचाईयों को नहीं छूं सकता !

आप हमेशा एक छात्र हैं,
कभी मास्टर नहीं हैं,
आपको आगे चलते रहना होगा !

दुनिया की खूबसूरती आँखों से नहीं,
ज्ञान से देखी जा सकती हैं !

ज्ञान हमेशा कष्टों के माध्यम से ही आता है !

शिक्षा का उद्देश्य एक खाली दिमाग को,
एक खुले दिमाग में बदलना होता है !

सीखने के लियी जूनून पैदा कीजिये,
अगर आप ऐसा करते हैं तो,
आपको जीवन में आगे बढ़ने से,
कोई नहीं रोक सकता है !

हम जितना अधिक संघर्ष कर सकते हैं,
जीत हमारी उतनी ही शानदार होगी !

शिक्षा हमें अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाती है !

शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने के कुंजी है !

शिक्षा का सही उद्देश्य तथ्यों का नहीं,
बल्कि मूल्यों का सही ज्ञान होना है !

जिम्मेदारियाँ ही इंसान को शिक्षित करती हैं !

शिक्षा जीवन में नई ज्योति जलाती है !

शिक्षा अचानक से प्राप्त नहीं की जा सकती,
इसे उत्साह और परिश्रम के द्वारा प्राप्त किया जाता है !

शिक्षा के बिना एक मनुष्य,
जानवर के समान होता है !

शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है,
क्योंकि आने वाला कल उन्हीं का होता है,
जो आज इसकी तैयारी करते हैं !

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है,
जिसका उपयोग आप दुनिया को,
बदलने के लिए कर सकते हैं !

मनुष्य को कभी सीखने से परहेज नहीं करना चाहिए
क्योंकि सीखकर ही मनुष्य अपने व्यक्तित्व को,
उत्कृष्ट बना सकता है !

शिक्षा वो परम पूंजी है जिससे हम अमीर भी हो जाते हैं,
और जिसकी चोरी का डर भी नहीं रहता !

शिक्षा पर किया गया निवेश,
आपको हमेशा लाभ ही देता है !

जो माता-पिता बच्चो को शिक्षा नही देते हैं,
वे बच्चों के शत्रु के सामान हैं !