घड़ी को ना देखते रहे वही करें
जो यह करती है चलते रहें !
शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों का नहीं,
बल्कि मूल्यों का ज्ञान है !
शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो,
और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा करो !
कर वक्त बर्बाद अपना समय न यूँ बिताना है,
कर मेहनत डटकर यूँ सपने सच कर दिखाना है !
जब तक जीवन है सीखते रहो,
क्योंकि अनुभव ही सबसे श्रेष्ठ शिक्षक है !
अपने देश को दुनिया के नक़्शे पर चमकाना है,
तो हर बच्चे को शिक्षित बनाना जरूरी है !
अशिक्षित को शिक्षा दो अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता हैं,
भारत देश महान !
जीवन में नई नई बातों को सीखने पर,
जानकारी बढ़ती है,
जिसके जरिए मनुष्य को जीवन में
आगे बढ़ने के मार्ग मिलते हैं।
शिक्षा ऐसा ब्रमास्त्र है जिसके उपयोग से,
आप दुनिया को बदल सकते हैं !
कोई भी मतलब नहीं उस शिक्षा का,
जो तुम्हे इंसानियत ना सिखाती हो !
शिक्षा की जड़े कड़वी जरूर होती हैं,
लेकिन शिक्षा के फल मीठे बहुत होते हैं !
शिक्षा से बड़ा कोई दूसरा मित्र नही हो सकता है !
सफलता जीवन की कहानी बन जाती है,
मंजिल जब हटकर सोची जाती है !
एजुकेशन जीवन की तैयारी नहीं,
यह अपने आप में ही एक जीवन है !
शिक्षा जिन्दगी की तैयारी नहीं है,
शिक्षा खुद जिन्दगी है !
दिल को छू जाती है ये रात की आवाज,
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा तो नहीं !
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं !
तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नहीं हमने,
तुम चले गए तो क्या,
यादों को मिटाया नहीं हमने !
ए खुदा उन के हर लम्हे की,
हिफाजत करना,
मासूम सा चहेरा उदास हो अच्छा नहीं लगता !
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं !