मैं खुद नहीं जानता वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से भी प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है।

आज दिल की बात बताने की इजाज़त दे दो,
आज ये शाम मुझे सजाने की इजाज़त दे दो,
दुनिया की सारी खुशियां आपके नाम करदूँ,
बस अपनी ज़िंदगी में आने की इजाज़त दे दो।

खुदा से बस यही इबादत करता रहूं,
दिल बनके तेरे सीने में ही धड़कता रहूं,
और हर बार मुझे तेरा ही प्यार नसीब हो,
और हर जनम मैं तुझ पे ही मरता रहूं।

जब भी आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ में गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर के लिए ये वक़्त भी ठहर जाएगा,
जब मेरी कोई बात आपको याद आएगी।

इस दीवानगी में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहब्बत की सारी हदो को पार कर जाएंगे,
वादा है दिल बनकर तुम मेरे सीने में धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आपके दिल में उतर जाएंगे।

आपकी हर अदा मुझे मोहब्बत सी लगती है,
पल भर की जुदाई भी सदियों सी लगती है,
ना जाने कैसा असर हो गया इस मोहब्बत का,
अब हर पल मुझे आपकी जरूरत सी लगती है।

अपनी सांसो में महकता हुआ पाया तुझे,
हर ख्वाब में अपने पास बुलाया तुझे,
भला हम क्यों न करे याद आपको,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया तुझे।

कोई वादा ना करो कोई इरादा ना करो,
ख्वाहिशो में खुद को आधा ना करो,
मिलेगा उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने,
इस तक़दीर से उमीद ज्यादा ना करो।

तेरी खुशियों के बीच अब हम कभी नही आएंगे,
तुझे बिना बताए ही इस दुनिया से दूर चले जाएंगे।

यू ही खामोश रहकर तुम्हे आजमाएंगे,
देखते है अब हम तुम्हे कब याद आएंगे।

कोई इल्जाम रह गया हो तो,
वो भी हमारे नाम करदो,
हम तो पहले से ही बुरे थे,
अब और बदनाम करदो।

मेरी जिंदगी की किताब में हर अध्याय तुम्हारा है,
कहानी तो मेरी है लेकिन हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है।

हर मोहब्बत में एक राज होता है,
बात बताने का भी अंदाज होता है,
जब तक न लगे ठोकर बेवफाई का,
हर किसी को अपने प्यार पे नाज होता है।

सब पास आकर फिर दूर चले जाते है,
हम अकेले थे और अकेले ही रह जाते है,
अब अपने दिल का दर्द किसे दिखाए,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है।

ये रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का और फिर आपकी याद आई,
हमारी आंखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।

जिन्हें हम ज़िंदगी में सबसे ज्यादा हक देते है,
वही एक दिन हमारे दिल को तोड़ देते है।

हम अपना घर बनाने में लगे थे,
और वो हमारा ही घर जलाने में लगे थे।

वो तो तोड़ के चल गया है दिल मेरा,
लेकिन अपना बन चुका है ये दर्द मेरा।

जरूरी नही की हमे जिससे प्यार हो,
उस शक्स को भी हमसे ही प्यार हो,
मोहब्बत एक तरफ़ा भी होती है,
शायद उसके दिल में कोई और हो।

सपनो की तरह हम सजा कर रखेंगे,
चाँदनी रात की नजरों से छुपाकर रखेगे,
अगर मेरी तक़दीर में साथ होगा तुम्हारा,
तो तुम्हे जीवन भर अपना बनाकर रखेंगे।