सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
राधा को कान्हा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ़ राधा का ही नाम लिखा।
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।
राधा-कृष्ण की प्रेम कभी अधूरी नहीं रही,
वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी नहीं रही।
कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है।
दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया।
मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है।
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है।
राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था,
दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझना था।
प्यार में ना जाने कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ हरदम राधा देखी।
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है।
राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी तो पूरी दुनिया में विश्व विख्यात हैं। राधा ने कृष्ण के प्रेम में इतना दीवानी थी की वृन्दावन की मिट्टी में भी प्रेम समा गया था। आज भी वृन्दावन की हवाओं से प्रेम की खुशबु आती हैं। कृष्ण और राधा के भक्त जब वृन्दावन जाते हैं तो वहां की मिट्टी को अपने माथे पर लगाते हैं। आज भी पूरी दुनिया से वृन्दावन में लोग कृष्ण और राधे के प्रेम को समझने और महसूस करने के लिए आते हैं।
तो यहाँ पर कुछ Radha Krishna Shayari in Hindi में दी गई हैं। हमें उम्मीद करते हैं की यह सभी राधा कृष्ण शायरी आपको पसंद आएगी। इस Radha Krishna Ki Shayari को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
अब जो मेरे न हो सके तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम कुछ बेहतरीन Radha Krishna Shayari का संग्रह लेकर आए हैं। यह सभी Radha Krishna Ki Shayari को हमारे लोकप्रिय और प्रसिद्ध शायरों द्वारा लिखी गई हैं। आप इन सभी Radhe Krishna Shayari को किसी आयोजन, मंच पर सुना सकते हैं या फिर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
वो बिछड़ कर हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या करे,
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई।
प्यार के रास्ते में बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे कभी खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक मुझे भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
मेरी बर्बादी पर कोई मलाल ना करना,
भूल जाना पर मेरा ख्याल ना करना,
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल ना करना।