ऐसा लगा मेरे सनम हम जो यहाँ मिले,
सहारा में जैसे शबनमी चाहत के,
गुल खिले ये जमीन आसमान कह रहे,
हम तो कभी ना होंगे जुदा !

करो कुछ ऐसा दोस्ती में कि,
Thanks And Sorry ऐसे Words बेईमान लगे,
निभाओ दोस्ती ऐसे कि,
यार को छोड़ना मुश्किल और दुनिया छोड़ना आसान लगे !

जो दूसरों के चहेरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है।
ऊपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता !

अपने हसीन होंठों को परदे में छुपा लिया करो,
हम बड़े गुस्ताख हैं नजरों से चूम लिया करते हैं !

लम्हे कुछ पुराणी लिख दूँ !
कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ !
इजाजत दे के देखिये !

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद !

मेरे दिल से उसकी हर,
गलती माफ हो जाती है,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है,
नाराज हो क्या !

❣️तुम बिन सांसे तो चलती है,
लेकिन महेसूस नहीं होती😘

“सब पूछते हैं मुझसे मोहब्बत है क्या,
मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है माँ !

तुमको याद रखने में मैं क्या क्या भूल जाता हूँ !
जो दिल में बात हैं तुमको बताना भूल जाता हूँ !
तुम्हारे लब को छूने का इरादा रोज करता हूँ !
नजर तुमसे जो मिल जाये जमाना भूल जाता हूँ !

“चांद रोज छत पर आकर इतराता बहुत था !
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी !

इश्क मोहब्बत क्या है मुझे नहीं मालूम,
बस तुम्हारी याद आती है,सीधी सी बात है।

तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से !

सोच में अपनी इंसानियत लाओ !
जिन्दगी को अपनी अहम बनाओ !

तुम्हे इतना पसंद करता है कम्बख्त दिल ए सनम,
कि मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो !

तेरी याद में आंसुओं का समंदर बना लिया,
तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया,
सुना है लोग पूजते हैं पत्थर को इसलिए तुझसे,
जुदा होने के बाद दिल को पत्थर बना लिया !

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो !
💕Love You❣️

बुलंदी की उड़ान पर हो तुम,
जरा सब्र रखो !
परिंदे बताते हैं की,
आसमान में ठिकाना नही होता !

लोग कहते हैं किसी के जाने से,
हमारी जिंदगी रुक जाती है,
लेकिन, ये कोई नही जानता की,
लाखो के मिल जाने से भी,
उस एक की कमी पूरी हो जाती है ।

हैवान बनकर बुरा सोचने की बजाये,
इंसान बनकर अच्छा सोचना ही,
जीवन जीने का प्रथम और आखिरी उदेश्य है !