कुछ पल निकाल लिया करो मेरे लिए भी,
दिल बहुत उदास रहता है,
जब तुम से बात नहीं होती !
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ्जों में बताते हैं,
तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना !
जब दिल गम से भरा हुआ होता है तब,
दोस्तों के संग बैठकर ही ये हल्का होता है !
दूरियां मायने नहीं रखती,
जब दिल एक दूसरे के वफादार हो !
छोड़ दी है अब हमने वो फनकारी वरना,
तुझ जैसे हसीन तो हम कलम से बना देते थे !
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम !
आज हमने इतनी जाम लगाई हैं तब,
भी साला उसकी यादे मेरे दिल से मिट नहीं पा रही है !
प्यार जब सच्चा होता है तो सामने वाले को,
खुद ब खुद अहसास हो जाता है !
तुम मेरे पास थे और हमेशा रहोगे,
शुक्र है के यादों की कोई उर्म नहीं होती !
हर किसी को उतनी जगह दो दिल मे,
जितनी वो आपको देता है,
वर्ना या तो खुद रोओगे या वो,
आपको रुलाएगा !
फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में !
कितने दूर हो तुम हमसे कैसे इज़हार करे,
हाल-ए-दिल हम तुमसे,
क्या बोताएं दिल का हाल कैसा है,
बिना पानी के तड़पति मछली जैसा है !
रिश्ता वही मजबूत होता है जिसमें !
एक दूसरे से कोई बात छुपाई नहीं जाती !
जब तुम्हारी याद के जब जख्म भरने लगते हैं ।
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं ।
सोच में अपनी इंसानियत लाओ,
जिन्दगी को अपनी अहम बनाओ !
बनाती है तो बिगड़ती भी है,
सोच ये हमारी हमको सुधारती भी है !
इस शहर में न जाने कैसे कैसे लोग मिलते हैं,
दीवार पर लिखना मना है,
यह दिवार पर लिखकर कहते है।
तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबु मेरी साँसो में है,
मेरे दिल को जो घायल कर जाये,
ऐसी ही वो अदा सिर्फ तेरी बातों में है।
मैंने छूं कर देखा बूंदों को तो,
हर बूंद में आपकी तस्वीर नजर आ गई ।
जैंसे बिन पंछी के घोंसला अधूरा सा लगता है,
वैंसे ही अगर दिल में दया न हो तो,
सोने का दिल भी छोटा सा लगता है !