मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना,
साथ गुजरे पल को दिल मैं बसा लो,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !!
“ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये !
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाने आयें,
आपको इतने प्यारे सपने आये कि नींद में भी,
आप हकीकत में मुस्कुराओ।
Good Night🌃
“नींद का साथ हो सपनों की बारात हो,
चाँद तारे भी साथ हो,
और कुछ रहे या ना रहे
पर हमारी यादें आपके
साथ हो !💞Good Night
“हम कभी आपसे खफा हो नही सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते,
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
लेकिन हम आपको याद किए बिना
सो नही सकते!🌹
चांद के लिए सितारे अनेक है,
पर सितारों के लिए चांद एक है,
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु !
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं !!
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो !!
” हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो !
Good Night
” रात को चुपके से आती है एक परी !
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ !⭐
दिन गुजर गया है बहुत रात हो गई है,
आज आप सोजाओ,
कल फिर मिलेंगे हँसते हँसते !
Good Night
” कितनी दिल नशी ये रात आई है !
आपकी ही मेरे लवो पे बात लाई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।💞
“वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे!
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे।😘
Good Night
“चाँद ने चांदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
Good Night Sweet Dreams💕🌙
“अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देखो कितना प्यारा नज़ारा है,
मैंने कहा रूक पहले गुड नाईट कह दूँ उसे
जो दुनियां में मुझे सबसे प्यारा है ।
🌙Good Night ⭐
प्यारी सी रात हो,
बस एक तू मेरे साथ हो सनम,
बाँहों में तुम ले लो हम को,
और मोहब्बत बेशुमार हो सनम !!
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको GOOD NIGHT
कहने के लिए उठे है,
वरना हम अब तक सो रहे होते !
“रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।
⭐शुभ रात्रि।🌕💕
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है !
किसी से प्रेम की चाह थी हमको,
किसी से जीने की उम्मीद थी हमको,
वो मेरे जिस्म ए जिगर को क्यों रुला गया,
जिससे सारे ख्वाब सजाने की फितरत थी हमको !
मुहब्बत तुमसे करती हूँ जिन्दगी से ज्यादा,
आजमाकर देख ले मुझे किसी और से ज़्यादा,
तू भी जान जाएगा मेरी ज़िन्दगी में,
कुछ भी नहीं है तेरे प्यार से ज़्यादा !
कमाल की चीज है ये,
मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती !