मोहब्बत और मौत दोनों बिन बुलाए मेहमान होते है,
कब आजाए कोई नहीं जानता लेकिन,
दोनो का एक ही काम है एक को दिल चाहिए,
दुसरी को धड़कन !!
मौत की चिंता नहीं सताती मुझे,
मेरे सपनों का अधूरापन सताता है,
आज भी दिल में जल रही है
आग मेरा जूनून बताता है ।
वो साथ थे तो मौत का खौफ था मुझे,
अब मैं तन्हा हुँ तो मौत क्यों नहीं आती मुझे !
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी जिंदगी,
हादसा यह भी कम नही की,
हमें मौत न मिली ।
“जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए !
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने जिन्दा न जलाया होता !
मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैं,
शमा के पीछे परवाने भी चले आते हैं,
तुम्हें याद न आये तो चले आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं ।
न जाने किस गुनाह की सजा दे दी,
उसे लिखकर किसी ओर के नसीब में,
मेरे खुदा ने ही मुझे मौत दे दी !
जहर पिने से कब मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मरने के लिए !
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,
ये जो मेरी मौत पर रो रहे है,
अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे।
“इक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं,
इक में हूँ जिसे और कुछ याद नहीं,
जिन्दगी मौत के दो ही तो तराने हैं,
इक तुम्हें याद नहीं इक मुझे याद नही !
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहरे को,
क्यूंकि बार बार कफन उठाया नहीं जात !
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था,
मोहब्बत में तुमने,
न जिंदगी अच्छी लगती हैं,
ना हीं मौत आती हैं।
” इश्क कहता है मुझे एक बार कर के तो देख !
तुझे मौत से नहीं मिलाया तो मेरा नाम बदल देना !
मेरे चहरे से कफन को हटा कर !
जरा दीदार तो कर लो !
ऐ बेवफा बंद हो गई है वो आंखे !
जिन्हे तुम रुलाया करते थे !
“लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग,
ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये !😒
चूम कर कफन में लपटे मेरे चेहरे को !
उसने तड़प के कहा !
नए कपड़े क्या पहन लिए !
तो हमें देखते भी नहीं !
“छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने ये कह कर,
हो जाओ जब जिन्दा तो खबर कर देना !
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझे,
एक दिन रोते हुए सबको छोड़ जायेंगे !
“वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन,
फिर यूँ हुआ की मर के दिखाना पड़ा मुझे!😭