“शाम से आज साँस भरी है,
बेकरारी ही बेकरारी है,
आपके बाद हर घड़ी हमने,
आपकी याद के साथ गुजारी है !
क्या खूब होता जो यादें भी रेत होती !
मुट्ठी से गिरा देते पाँवों से उड़ा देते ।
वफाओं में इतना असर तो आए,
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नजर तो आए,
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से पहले,
आपने याद किया है ये खबर तो आए !
पास होते हो तो तुम सताते हो,
दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी,
हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम,
जब महफिलो मैं नहीं थमती हिचकियां हमारी !
“याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,
पर सच बताये तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है !
हम आपकी याद में उदास है !
बस आपसे मिलने की आस है !
चाहे दोस्त कितने भी क्यूं ना हो !
अपने लिए तो बस आप ही खास है !
” जब भी तुमको याद करते हैं,
खुदा कसम हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं।
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहा तो होने नहीं देंगे,
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद ,
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे !
” आप हमसे दूर क्या हुए ,
आपकी यादें तो हमारे करीब आने लगी !
Miss You❣️
कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते हैं,
दोस्तों की यादों में महफिल सजते हैं,
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है ,
जो किसी को याद आने से पहले ,
उन्हें अपनी याद दिलाते हैं ।
“तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है !
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे !❤️
तेरी आरजू में दीवाना हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनते बेगाना हो गए,
कर ले एक बार याद दिल से मुझे,
तेरे दिल की आवाज सुने जमाने हो गए।
मुझे कुछ नहीं कहना तुमसे,
इतनी सी गुजारिश है बस,
उतनी बार मिल जाओ जितना,
याद आते हो तुम ! miss you.
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते !
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते !
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं !
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते !
Miss You💞
हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा ही दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है।
“मेरी साँसों में तुम हो !
मेरे दिल में तुम हो !
कैसे भुला दूँ तुम को
जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो !
Miss You❣️
“अपनी तनहाई तेरे नाम पे आबाद करे !
कौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे !
I Miss You❣️
मेरे हर तरफ सिर्फ तू
याद बन कर मेरी जिंदगी को डसती हैं तू !
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होते ही आँखों में उतर जाता है,
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ,
वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है !
“तुम्हारी यादे आजकल मुझे !
कर्जदार की तरह तंग करने लगी है !