आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नजरों से ही दिल अपने नाम कर गयी !
I Love You Jaana 💚🌹
मेरी रूह गुलाम हो गई है इस इश्क में शायद,
वरना यूँ छटपटाना मेरी आदत तो ना थी !
जागना कबूल है तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में अब कहाँ !
मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं,
तू ही मेरी हर अजमाईस हैं,
ना जाने क्यों बेकरार हो जाते हैं,
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं !
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है,
तो सुन हम भी तुझे कभी,
लाखों में खोने नहीं देंगे !
कट ही गई जुदाई भी कब ये हुआ कि मर गए,
तेरे भी दिन गुजर गए मेरे भी दिन गुजर गए !!
अगर मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो,
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो,
अगर मंज़िल जुदाई है तो जाने दो मुझे,
लौट के कब आओगे पूछते क्यों हो !
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
जिस्म से रूह को लेने फरिश्ते नहीं आते !
बहुत कुछ बदल गया मेरी ज़िंदगी में,
एक तेरे आने के बाद फिर जाने के बाद !
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती है !
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी गम की परछाई मिलती है,
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है !
दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली,
तुम तो कहते थे बुरा वक़्त गुज़र जाता है !
तू क्या जाने क्या है तन्हाई,
इस टूटे दिल से पूछो क्या है जुदाई,
बेवफाई का इलजाम न दे ज़ालिम इस वक़्त,
से पूछो किस वक़्त तेरे याद न आई !
मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है,
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू,
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है !
जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही,
अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी हैरान करें !
अब तो बस उनकी तस्वीरे,
हमारी ज़िन्दगी का सहारा है,
जब जब कही नाम सुनते हैं उनका,
मत पूछो कैसे वो पल हमने गुज़ारा है !
जुदा भी हो के वो एक पल कभी जुदा न हुआ,
ये और बात है कि देखे उसे ज़माना हुआ। !
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
ये आलम है हमारा आप की जुदाई में !
अब जुदाई के सफफर को मेरे आसान करो,
तुम मुझे ख़्वाब में आकर न परेशान करो !
अगर जाना ही था तो,
मेरे इतना करीब क्यूँ आये !😒