मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !!
Mood off 😒😒😢

जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया !!
Mood off 😒😒😒😢

शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास,
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं..!!

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !

पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो !
Mood off 😒😒😢

वो भूलता जा रहा है मुझे,
मेरे दिल ने उसे याद किया है,
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें
उसी ने मुझे बर्बाद किया है !

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है मुझको निशानियाँ तेरी !!

तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही,
तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही,
जिस दिन हमने तुझे भुला दिया,
बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं !!

जिसे रोज याद करता है ये दिल,
ओही आज भूल गया है !!
आज फिर मूड ऑफ😒😢

कोई मैसेज मत करो आज Mood off है !
😒😒😒😢

ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नहीं !!

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए !!

जिंदगी गुजर गयी है,
दूसरों को प्यार जताने में लेकिन अब नही !
😒😒😒😢

चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया !!

कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर जिन्दा नहीं रहता !!

आज फिर Mood off हो गया !
Don’t call me ok 😒😢

दुनियां में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !

वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है !

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !