अपने attitude पर,
इतना गुरुर मत कर,
होगी तू अपने गली की रानी,
लेकिन मैं पूरे शहर का राजा हूँ !
बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे !
हम थोड़े से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लगे !
शेर अपना शिकार करते हैं,
और हम अपने Attitude से वार करते हैं !
कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा !
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया !😎
मेहनत इतनी चल रही है कि,
दिल के साथ-साथ दिमाग भी हांप जाए
और रुतबा ऐसा बनाना है कि सामने वाला,
नाम सुनते ही कांप जाए !💪
मैं तो बस चिंगारी लगाता हूँ,
आग अपने आप लग जाती है !
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !😎
माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो !
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ !
मुझको मेरे अकेलेपन से अब,
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे,
खुद से भी मुहब्बत नहीं है !
मेने बंद कर दिया दिखाना की,
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी,
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है !
एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,
लौट आओ जिंदगी से वफा निभाई नहीं जाती !
वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था !
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है !