राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में !

मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता !

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हजारो मस्तानी छोड़ देंगे !

वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी सरीफ नहीं !

जो चली गई थी वो लौट आई है,
स्वागत करो बेटा,
दरवाजे पर तेरी मौत आई है !

जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं !

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं !

कागजो पर तो अदालते चलती है,
हम तो रॉयल छोरे है,
फैसला On The Spot करते हैं !

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !

Fans तो सेलिब्रिटी के होते हैं,
मेरे तो चाहने वाले हैं !

ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती !

तुमसे कई गुना महंगी है,
जो पैरों में है धुल हमारे,
जमाना बदलेगा मौसम बदलेगा,
मगर वही रहेंगे उसूल हमारे !

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में !

आज कल वो लोग भी कहते है कि
हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली के कुत्ते भी नही जानते है !

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है !

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं ।

हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है !

जिन्दगी अपनी है तो,
अंदाज भी अपना ही होगा न !

दिलों की बात करता है जमाना,
पर बातें सब दिमाग से किया करते हैं !