बिन सावन बरसात नहीं होती, 
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती, 
क्या करे अब कुछ ऐसे हालात है की,
आपके बिना दिन की शुरुवात नहीं होती।

चाँद सा ये मासूम चेहरा तेरा, 
तू एक हया की मूरत है, 
तुझे देख के कलिया भी सरमा जाए, 
तू इतनी ख़ूबसूरत है।

तू बोले या ना बोले तेरे बोलने का गम नहीं, 
ये तेरी मुस्कुराहट तेरे बोलने से कम नहीं।

तेरी मुस्कान मेरा अरमान है, 
तेरी खुशी ही मेरा शान है, 
कुछ भी नहीं मेरी जिंदगी तेरे बिना,
तेरी धड़कनों में ही बसी मेरी जान है।

मेरी जिंदगी और मेरी जान हो तुम, 
मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम।

ना चांद की चाहत ना तारो की फरमाइश,
हर जनम में तेरा साथ हो इतनी सी है ख्वाहिश।

जुदाई सेहने की आदत नहीं है, 
बिन तेरे रहने की चाहत नहीं है, 
चाहत है तो सिर्फ तेरे साथ जीने की, 
बिन तेरे जीने की हमारी ख्वाहिश नहीं है।

मेरी आँखों की चमक और पलकों की शान हो तुम,
मेरी चलती हुई सांसे और इस धड़कन की जान हो तुम। 

मैं चाहता हु जब-जब मेरी आँखे खुले,
मेरे सामने बस तुम्हारा ही चेहरा हो,
तुम्हारा ये दिल सिर्फ मेरे लिए धड़के,
और इस दिल पे सिर्फ मेरा ही पेहरा हो। 

कहा से लाऊं वो लफ्ज जो सिर्फ तुझे सुनाई दे, 
दुनिया देखे चांद को और मुझे सिर्फ तू दिखाई दे।

खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन गया है,
न जाने कब वो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है,
वो ज़िंदगी के सफर में मीले कुछ ऐसे,
की उनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन गया।

हर एक जाम का नशा आपकी आँखों में है,
पल में मदहोश करदे ऐसी अदा आपकी बातों में है। 

सुबह-शाम मेरे दिल ने रब से दुआ माँगी,
तुझे माँगा और तेरी वफ़ा माँगी,
हमारा प्यार कभी कम न हो,
मैंने अपनी ख़ुशी से पहले तेरी ख़ुशी माँगी। 

मेरे मुस्कुराहट की वजह तुम बने रहना,
यूही प्यार का ये दामन बस थामे रहना,
जीवन के हर सफर में तुम्हारे साथ रहुगा,
जब मुश्किल आये तो मेरे साथ खड़े रहना। 

तुम्हारी हँसी में ही छुपी मेरी मुस्कान है,
तुम्हारी धड़कन में ही बसी मेरी जान है। 

आँखे बंद करू तो तुझे धड़कनो के करीब पाऊ,
अब सपनो में भी तेरे और करीब जाऊ,
तुझे बाहो में भरकर भी दिल नहीं भरता,
इससे ज्यादा तुझे और कितना करीब लाऊ। 

चुरा के हमसे नजर कहा तक जाओगे,
जहां भी जाओगे सिर्फ हमे ही पाओगे। 

जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।

आपका प्यार साथ होता तो क्या बात होती,
जीवन के सफर में तेरे हाथो में मेरी हाथ होती,
सपनो में ही आपसे प्यार की बाते होती है,
अगर ये सपने हकीकत बन जाते तो क्या बात होती। 

खुदा का रहम है जो मुझे तुझ से मिलाया है,
तुम ही मंजिल हो ये दिल को समझाया है,
अब एक पल भी तुमसे दूर नहीं रहना मुझे,
तेरे संग ही अपनी पूरी ज़िंदगी बिताना है।