झुककर मैं अपने प्यार का इजहार करता हु,
अपनी जान से भी ज्यादा मैं तुझसे प्यार करता हु।
मेरे दिल में जो बात है तुझसे कहना है,
धड़कन बनके तेरे दिल में ही रहना है,
हर पल तेरे संग मैं जीना चाहता हु,
मौत आए तो तेरी बाहो में ही मरना है।
चाहत का सिलसिला इस कदर बढ़ा है,
हमने अपनी साँसों में उनका ही नाम पढ़ा है।
दिल की बातो को जुबा पे आने दे,
तेरी आँखों में मुझे आज खो जाने दे,
आदत हो गई है मुझे तेरे प्यार की,
इस प्यार के समंदर में डूब जाने दे।
हर धड़कन में एक राज़ होता है,
बात बताने का एक भी अंदाज़ होता है,
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की,
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।
मोहब्बत का अजीब करोबार हमने किया था,
वो बेवफा सही मगर प्यार हमने किया था,
अगर वो छोड गया तो मत कहो बुरा उनको,
कसूर उनका नहीं ऐतेबार हमने किया था।
कौन करता है प्यार यहाँ निभाने के लिये,
दिल तो बस एक खिलौना है जमाने के लिये।
ये बेवफा भला वफा की कीमत क्या जाने,
है बेवफा तो गम-ऐ मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,
वो भला सच्चे प्यार की कीमत क्या जाने।
मुझे उसके आँचल का आशियाना ना मिला,
उसकी ज़ुल्फ़ों की छाँव का ठिकाना ना मिला,
कह दिया उसने मुझको ही बेवफा,
मुझे छोड़ने का और कोई उसे बहाना ना मिला।
अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये,
अब वेबफाई के साथ जीना सीख गये,
क्या बताये की कितना दिल टूटा है हमारा,
अब मौत से पहले कफ़न ओढ़कर सोना सीख गये।
दोस्तों आज हम आपके लिए Impress karne ladki patane wali shayari लेकर आए है। आप इन शायरियों की मदद से अपने प्यार और फीलिंग्स को बयां कर पाएंगे।
तेरी खुशियों के बिच अब हम नहीं आएंगे,
तुझे बिना बताये ही दुनिया से दूर चले जायेंगे।
देखी जो सूरत आपकी ये दिल मचल गया,
आपकी हर अदा पर ये दिल फिसल गया।
नाम तेरा मैं पल पल लेता हूँ,
याद तुझे हर पल करता हूँ,
एहसास तो शायद तुझे भी है,
कि मैं तुझे कितना प्यार करता हूँ।
आप जब सामने से गुजर जाते है,
मेरे दिल के अरमान उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सी सूरत,
सहमे हुए फूल भी निखर जाते है।
एक लहर सी उठ रही है मन में मेरे,
शायद दिल यह मेरा बेक़रार है,
क्या यह सिर्फ मेरे दिल की पुकार है,
या शायद इसी का नाम प्यार है।
मत मुस्कुराओ आप इतना की,
इन फूलो को खबर लग जाये,
बहुत लंबी हो आपकी जिंदगी,
और उस पर भी हमारी उम्र लग जाये।
ख़ामोश रात में सितारे नहीं होते,
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नहीं होते,
हम कभी ना करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे नहीं होते।
सारी खुशियाँ तेरे नाम कर देंगे,
ज़िंदगी भी तुझ पर कुर्बान कर देंगे,
तुम रोया करोगे हमें याद करके,
हम तेरे दामन मैं इतना प्यार भर देंगे।
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने ही तो है हम तेरे जो हर वक़्त,
तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है।